आम मुद्दे

जल,वायु प्रदूषण के खिलाफ पैदल मार्च में एक दर्जन गांवों के ग्रामीण लेंगे हिस्सा _ चौधरी प्रवीण भारतीय

सिकंदराबाद, रफ्तार टुडे: जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ते हुए जलवायु एवं ध्वनि प्रदूषण से एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण पीड़ित हैं औद्योगिक क्षेत्र में सांस लेना भी दुश्वार हो चुका है क्षेत्र में चारों तरफ धुआं ही धुआं है और जल प्रदूषण की वजह से भूजल भी दूषित हो चुका है। प्रदूषण के खिलाफ करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में आधा दर्जन गांवों में बैठक कर 17 अक्टूबर को होने वाले पैदल मार्च आंदोलन के लिए सभा की।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जोखाबाद औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1 दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण जलवायु एवं ध्वनि प्रदूषण से पीड़ित हैं लोगों को सांस लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है भूजल भी दूषित हो चुका है। संगठन के द्वारा रजपुरा अंधेल शेरपुर हृदयपुर सांवली जोखाबाद आदि गांवों में सभा आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि कुछ फैक्ट्रियों के द्वारा केमिकल युक्त पानी को बोर के माध्यम से जमीन में उतारा जा रहा है जिससे भूजल दूषित हो रहा है पीने लायक पानी नहीं बचा है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ तो किसान के द्वारा पराली जलाने पर किसान को जुर्माना एवं जेल भेजा जा रहा है वहीं औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों के द्वारा भू जल एवं वायु प्रदूषण करने पर उनके खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही इस दोहरी नीति के खिलाफ 17 अक्टूबर को दर्जनों ग्रामों के ग्रामीण हजारों की संख्या में शर्मा होटल जोखाबाद से तहसील परिसर की तरफ सिकंदराबाद होते हुए पैदल मार्च कर एसडीएम का घेराव करेंगे।

इस दौरान- चौधरी प्रेम राज भाटी देवेंद्र आधाना सुशील आधाना हरि आधाना धीर सिंह भाटी राजकुमार पीलवान आदेश पहलवान दया प्रधान सुनील भाटी सरजीत ठेकेदार बलराज भाटी जगत प्रधान अमित मुखिया जीता प्रधान राकेश भाटी नीरज भाटी धीरज ठेकेदार धनपाल प्रधान गजेंद्र सागर मनोज आधाना जग्गा आधाना महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button