आम मुद्दे

यह फिल्म एक नार्मल एक्शन मूवी नहीं है इस फिल्म में कुछ टेढ़ापनः आयुष्मान खुराना

आईआईएमटी कॉलेज के छात्रों के साथ जमकर थिरके आयुष्मान खुराना

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। कहानी फ्रैश हो और म्यूजिक मूवी हो तभी मैं फिल्म को साइन करता हूं।

यह बातें बॉलीवुड के अभिनेता आयुष्मान खुराना ने तब कही जब वह अपनी आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ के प्रमोशन के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह पहुंचे। कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने फूलों को गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

आयुष्मान खुराना ने बताया कि इस फिल्म में वह एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म मेरे लिए तो डिफ्रेंट है ही लेकिन यह हिन्दी सिनेमा के लिए भी डिफ्रेंट होने वाली है। यह फिल्म एक नार्मल एक्शन मूवी नहीं है इस फिल्म में कुछ टेड़ा पन भी है। फिल्म की कहानी पूरी तरह से नई है।

इस दौरान उन्होंने आईआईएमटी कॉलेज समूह के छात्रों के साथ स्टेज पर इस फिल्म के डाने जेहदा नशा नशां……. पर जमकर डांस भी किया और छात्रों के साथ सेल्फी भी ली। हीरो की झलक पाने के लिए छात्र तीन घंटे पहले ही प्रोग्राम स्थल पर पहुंच गए। जैसे ही आयुष्मान खुराना छात्रों के बीच पहुंचे तो हर तरफ उनके नाम के नारे लगने लगे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button