आम मुद्दे

श्री बाला जी मानव सेवा समिति द्वारा अरणी मंथन 21 कुण्डीय महायज्ञ सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। विगत कई वर्षों से श्री बालाजी मानव सेवा समिति विभिन्न सामाजिक कार्यों को पूरी इमानदारी और गंभीरता समाज के उत्थान के लिए कर रही है I इसी कड़ी में हर साल की तरह श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव को बड़े ही धूम धाम से ग्रेटर नोएडा के गौरी शंकर मन्दिर सेक्टर गामा -1 में मनाया गया I इस बार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अरणी मंथन 21 कुण्डीय महायज्ञ का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ I

श्री बाला जी मानव सेवा समिति के संस्थापक सतेन्द्र राघव ने बताया कि इस संस्था के माध्यम से समाज के उत्थान के विभिन्न स्तर पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किये जा रहे है लेकिन इस संस्था का मुख्य उद्देश्य मेंहदी पुर बाला जी महाराज की तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में एक भव्य व दिव्य मन्दिर निर्माण का सपना भी है और संकल्प भी, जिसमे संस्था के सभी पदाधिकारी इस लक्ष्य के साथ पूर्णरूप से कृतसंकल्पित है I मन्दिर बनने के संकल्प पूर्ण होने तक प्रयासरत रहेंगे I
संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मन्दिर कार्य हेतु सकारात्मक प्रयास चल रहा है और वो दिन दूर नहीं है जब अपने शहर ग्रेटर नोएडा में श्री बाला जी महाराज का भव्य मन्दिर निर्माण की शुरुआत होगी I हनुमान जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रचारक वेदपाल प्रान्त सह सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मेरठ प्रान्त ने अपने उद्बोधन में सनातन के प्रति लोगों में बढ़ रही रूचि और जागृति से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सनातन धर्म पर विशेष चर्चा किया I अरणी मंथन 21 कुण्डीय महायज्ञ में मुख्य रूप से 21 यजमान के अलावा सैकड़ों लोगों ने जोड़ो के साथ आहूति संकल्पित की I 21 विद्वान् आचार्य पंडितों के माध्यम से सम्पूर्ण विधि विधान से यज्ञ का कार्यक्रम संपन्न हुआ I तत्पश्चात भोजन पासद को हजारों लोगों ने ग्रहण किया I

कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी मनोज सिंघल,मुकेश यादव, कुलदीप शर्मा, योगेंदर सोलंकी, मुकुल गोयल, अमरजीत सिंह,योगेन्द्र रावल, प्रमोद चौहान, धर्म सिंह खत्री, वीर चौहान, रविंदर चौहान, रविनाथ, कृष्ण कुमार, नितिन अग्रवाल, पंमूर्तिराम नौटियाल, मुकेश शर्मा जितेंदर यादव,आनन्द भाटी, संजय सिंह, मनोज गुप्ता, रनजीत सिंह, आदित्य भाटी, राहुल लम्बरदार, प्रतिमा राघव,सरोज तोमर, बीना अरोड़ा महिमा पाण्डेय, पिंकी, गुडिया सिंह,संगीता सक्सेना आदि सैकड़ों लोग थे I

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button