आम मुद्दे

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भाटी की शिकायत पर प्रॉपर्टी विभाग में बाबू अमित तलवार को हटाकर आरटीआई विभाग में भेज दिया गया

ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे । कई दिनों से प्राधिकरण के कर्मचारी एवम् प्रबन्धक को लेकर समस्या चल रही थी आज बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भाटी की शिकायत पर प्रॉपर्टी विभाग में बाबू अमित तलवार को हटाकर आरटीआई विभाग में भेज दिया गया। उन्होंने अपने साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से कई मुद्दों पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा हुई। कुछ के परिणाम तत्काल प्रभाव से लागू किये गये

श्री भाटी ने बताया कि प्रॉपर्टी विभाग में बाबू अमित तलवार बाबू को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। अब 1 अप्रेल 2022 से TM केवल आनलाइन मिलेगा।

श्री राहुल शर्मा ने कहा कि अब एक अतिरिक्त प्रतिनिधि हर समय लीज़डीड करने के लिए नियुक्त रहेगा क्योंकि संजीव शर्मा दोनों जगह सँभाल नहीं पा रहे थे ।
अब बिल्डर के TM में बिल्डर NOC की आवश्यकता नहीं होगी।

10CCC7B6 C6F5 4F57 8D5D 98408294D76C

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भाटी की शिकायत पर बाबू अमित तलवार को हटाकर आरटीआई में भेज दिया गया, इससे पहले भी कई बार अनिल भाटी अथॉरिटी में व्याप्त भ्रष्टाचार को खुलासा कर चुके हैं।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button