बरात घर को लेकर FONRWA और RWA आमने-सामने, सीईओ रितु माहेश्वरी तक पहुंचा मामला
नोएडा, रफ्तार टुडे। सेक्टर-51 में बन रहे नए बरात घर को लेकर विवाद होना शुरू हो गया है। आरडब्ल्यूए ने कई दिनों से प्राधिकरण से नए बरात घर कि मांग की थी। यह बरात घर पूरा होने की कगार पर है लेकिन उससे पहले FONRWA ने अपनी एंट्री मार दी है। FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने नोएडा अथॉरिटी सीईओ रितु माहेश्वरी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने सेक्टर-51आरडब्ल्यूए में बन रहे कम्युनिटी सेंटर को केंद्रीय विहार को सौंपेने की सिफारिश की है।
सेक्टर-51आरडब्लूए महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि यह बाद घर आरडब्ल्यूए की मांग पर अथॉरिटी बनवा रहा है। इसकी देखरेख आरडब्ल्यूए देखता लेकिन FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने आरडब्ल्यूए के साथ विश्वासघात किया है। योगेंद्र शर्मा ने केंद्रीय विहार सोसाइटी को बारात घर को दिलवाना चाहते हैं। यह सरासर गलत है।
FONRWA अध्यक्ष का बयान
FONRWA अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि केंद्रीय विहार के पदाधिकारियों द्वारा अपील की गई थी कि उनको बारात घर सौप दिया जाए। इसलिए नोएडा अथॉरिटी को FONRWA ने पत्र लिखकर मांग कि है। बारात घर किसको दिया जाए यह निर्णय नोएडा प्राधिकरण लेगा। जान से मारने को लेकर लगाए गए आरोप बुनियादी हैं।
रितु माहेश्वरी लेगी फैसला
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि बरात घर का निर्माण करवाया जा रहा है। बारात घर किसको हैंडोवर किया जाएगा। इसका निर्णय सीईओ रितु माहेश्वरी लेगी। अभी तक प्राधिकरण को बारात घर को लेकर कोई आवेदन नहीं आया है।