ग्रेटर नोएडागौतमबुद्ध नगरताजातरीन

Yoga News : सूर्योदय से पहले जागेगा पूरा शहर, तन-मन के जागरण का महोत्सव, ग्रेटर नोएडा में 27 मई से लगेगा भव्य नि:शुल्क योग शिविर, पतंजलि के योगऋषि कर्मवीर जी महाराज करेंगे सजीव प्रशिक्षण

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
आधुनिक जीवनशैली की भागमभाग और बढ़ते प्रदूषण के बीच यदि आपको कोई ऐसा माध्यम मिल जाए जो तन को ऊर्जा और मन को शांति दे सके, तो इससे बड़ा उपहार और क्या होगा? ग्रेटर नोएडा के नागरिकों के लिए ऐसा ही एक सजीव, सशक्त और नि:शुल्क योग महोत्सव शुरू होने जा रहा है। 27 मई से 1 जून 2025 तक चलने वाला यह विशाल नि:शुल्क योग शिविर, पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के सौजन्य से आयोजित होगा, जिसमें मार्गदर्शन करेंगे योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके योगऋषि कर्मवीर जी महाराज


डेल्टा-1 का मॉर्डन स्कूल बनेगा योग क्रांति का केंद्र

ग्रेटर नोएडा के मॉडर्न स्कूल, डेल्टा-1 का प्रांगण इन दिनों योगमय होने जा रहा है। यहां प्रतिदिन सुबह 5:00 बजे से 7:00 बजे तक योग शिविर आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह कोई सामान्य योग सत्र नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव होगा जो शरीर, मन और आत्मा को संपूर्ण रूप से जागृत करने की दिशा में काम करेगा।


पतंजलि की शक्ति और ऋषि परंपरा का मिलन

इस शिविर की आत्मा होंगे योगऋषि कर्मवीर जी महाराज, जो महर्षि पतंजलि इंटरनेशनल योग विद्यापीठ के संस्थापक हैं। देश-विदेश में हजारों योग शिविर आयोजित कर चुके कर्मवीर जी का अनुभव इस आयोजन को विशेष और प्रामाणिक बनाता है। उनके निर्देशन में प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान, पंचकोश चिकित्सा और योग जीवनशैली का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा।


स्वस्थ शरीर, शांत मन, रोगमुक्त जीवन का सपना होगा साकार

शिविर में सिखाए जाने वाले योगासन विशेष रूप से आज के युग में आम हो चुकी समस्याओं जैसे – मोटापा, डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, तनाव और अनिद्रा के निवारण में कारगर सिद्ध होंगे। विशेष बात यह है कि इन योग तकनीकों को इतने सरल ढंग से सिखाया जाएगा कि हर वर्ग के व्यक्ति—चाहे वह युवा हो या वृद्ध, महिला हो या पुरुष—सहजता से सीख सके।


सायंकालीन स्वास्थ्य शिविर भी रहेगा एक बड़ी सौगात

सिर्फ योग ही नहीं, बल्कि इस शिविर में लोगों को मिलेगा एक और बड़ा लाभ। हर दिन सायं 4:00 से 7:00 बजे तक, आर्यदीप पब्लिक स्कूल, गामा-2 में स्वामी कर्मवीर जी द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। यहां रोगियों को बिना किसी फीस के उनके शरीर और मन से संबंधित समस्याओं का समाधान बताया जाएगा। यह परामर्श प्राकृतिक चिकित्सा और योग चिकित्सा आधारित होगा।


RWA और सामाजिक संगठनों का मिलेगा सहयोग, जन-जन को जोड़ा जाएगा योग से

ग्रेटर नोएडा की RWA महासंघ के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया कि इस शिविर के लिए सभी सेक्टरों की RWA टीमों को आमंत्रित किया गया है। उनकी अपेक्षा है कि हर सेक्टर से भारी संख्या में निवासी भाग लें और इस शिविर को ऐतिहासिक बनाएं।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरदार मंजीत सिंह ने भी अपील की कि शहरवासी पूरे परिवार सहित इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने जीवन में योग को नियमित रूप से अपनाएं।

JPEG 20250526 150623 56780028938470718 converted 1
पतंजलि के योगऋषि कर्मवीर जी महाराज करेंगे सजीव प्रशिक्षण

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को योग का संस्कार दें

शिविर के आयोजकों ने यह भी बताया कि गर्मी की छुट्टियां बच्चों के लिए योग से जुड़ने का सबसे बेहतर समय है। तकनीक और गैजेट्स में डूबते बचपन को प्राकृतिक ऊर्जा और मानसिक संतुलन की ओर मोड़ने के लिए यह शिविर संजीवनी सिद्ध होगा। वीरेश भाटी, चमन शास्त्री, सतेंद्र नागर आर्य जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को इस योग शिविर में भाग दिलाएं।


हर व्यवस्था को दिया गया है विशेष ध्यान: प्रेस वार्ता में आयोजकों ने साझा की तैयारियां

प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आयोजक बिजेंद्र सिंह आर्य, धर्मवीर प्रधान, इंजीनियर श्यामवीर भाटी, मांगेराम प्रधान, कमल सिंह आर्य और हरवीर पहलवान ने बताया कि शिविर के लिए योग मंच, पंडाल, पीने के पानी, प्राथमिक उपचार, वॉशरूम सुविधा, योग मैट और ध्वनि व्यवस्था की पूरी तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने सभी नागरिकों से इस शारीरिक और मानसिक जागरूकता अभियान का हिस्सा बनने की अपील की।


योग के बहाने जीवन को नई दिशा देने का संकल्प

इस योग शिविर का उद्देश्य केवल योगासन सिखाना नहीं है, बल्कि जीवन के प्रति एक नया दृष्टिकोण विकसित करना है। यह शिविर एक ‘योग आंदोलन’ है, जो ग्रेटर नोएडा को केवल स्मार्ट सिटी नहीं, बल्कि ‘स्मार्ट, स्वस्थ और संस्कारी सिटी’ में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम है।


न पंजीकरण, न फीस—बस समय निकालें और खुद को जोड़ें योग से

शिविर में भाग लेने के लिए किसी पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। यह आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क है। आयोजकों ने बताया कि आपसी सहयोग, सद्भाव और सेवा भावना ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।


Raftar Today से जुड़े रहें – शहर की हर सकारात्मक पहल की जानकारी सबसे पहले

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)


#ग्रेटरनोएडायोगशिविर #नि:शुल्कयोगशिविर #पतंजलियोगपीठ #योगऋषिकर्मवीरजी #ModernSchoolDelta1 #योगक्रांति2025 #FreeYogaCampNoida #SwamiKarmveerInNoida #योगसेनवजीवन #प्राकृतिकचिकित्सा #गर्मीकीछुट्टियांयोगकेसाथ #योगऔरआरोग्य #NoidaYogaEvent #योगमहोत्सव #योगशक्ति #तनमननिर्माण #आरडब्ल्यूएयोगसेमिनार #RaftarToday #WellnessIndia #SpiritualHealth #HolisticHealing #योगकेसंगसंस्कार #IndiaGoesYoga #NoidaWellnessDrive #PatanjaliYogaFestival #GreaterNoidaEvents #PublicHealthMovement #योगकात्योहार #RisingWithYoga #MorningWellnessDrive

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button