भारतीय किसान यूनियन अंबावता ने जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश मिडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज दिनांक 2 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेंद्र नागर के नेतृत्व में जिलाधिकारी के नाम जिला मुख्यालय पर एसडीएम सदर अंकित कुमार को ज्ञापन सौंपा जिसमें हायर कंपनी पर रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे।
किसानों को जेल से रिहा करने की मांग की इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेश भाटी ने कहा कि किसानों को हक मांगने पर लाठियां दी जा रही है किसानों के बच्चे दर-दर भटक रहे हैं जनपद में रोजगार की मांग पिछले लंबे समय से किसान कर रहे हैं ओने पौने दामों में प्राधिकरण ने किसानों की जमीन को हड़प लिया है किसानो के आगे रोजी-रोटी का संकट है पिछले कई दिनों से हायर कंपनी पर रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को जिला प्रशासन ने तानाशाही के तहत जेल भेज दिया है इस संबंध में कृष्ण नागर ने कहा किसानों के बच्चों को 50 परसेंट पॉलिसी के तहत क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार देना चाहिए जिससे किसानों के परिवारों का भरण पोषण हो सके इस संबंध में संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने कहा की प्रदर्शन कर रहे किसानों में महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति भी हैं जिससे उनकी लगातार तबियत खराब हो रही है और शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा।
इस मौके पर राजेंद्र नागर, प्रताप नागर, लोकेश भाटी, बृजेश भाटी, नीरज भाटी, नरेश चपरगढ़, आलोक नागर, कृष्ण नागर, नरेंद्र भाटी, सतीश भाटी, विभा गोस्वामी, पूनम भाटी, शुभम चेची, प्रदीप भाटी, कपिल कसाना, अशोक भाटी, राजकुमार रूपबास, सजय कसाना, उमेश राणा, कृष्ण शर्मा, उत्तम शर्मा, अरुण उपाध्याय महेंद्र सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।