आम मुद्दे

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति भूमि पूजन संपन्न

दादरी, रफ्तार टुडे। क्षत्रिय जन कल्याण समिति के तत्वाधान में वीर शिरोमणि हिन्दू सम्राट व राष्ट गौरव महाराजा महाराणा प्रताप की मूर्ति भूमि पूजन N T P C दादरी में किया गया, जिसमें मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि एम॰एल॰सी॰ विधायक श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर रहे । भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि हम आज उस महान राष्ट्र नायक भारत के गौरव वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक भव्य मूर्ति एन॰टी॰पी॰सी॰ के द्वार पर बनकर तैयार होगी, जिसका हम सब ने मूर्ति भूमि पूजन किया। उन्होंने देश के लिये अपना जीवन लगाया ,जिन्होंने देश के लिये घास की रोटी खायी। देश के लिये मुग़लों से संग्राम किया उस स्वर्णिम इतिहास को कोई नही भूल सकता । हमको उनके जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए।

IMG 20230723 WA0021

इस अवसर पर एम॰एल॰सी॰ विधायक श्रीचन्द शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर ने भी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य रूप से ज़िला अध्यक्ष विजय भाटी, क्षत्रिय जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शिशोदिया , एन॰टी॰पी॰सी॰ के सी॰जे॰एम॰ गंपा ब्रह्मजी राव, ए॰जी॰एम॰ विल्सन अभ्रआहम, ज़िला पंचायत सदस्य मनोज शिशोदिया, अभिषेक शर्मा, निशांत शिशोदिया, अमरीश भाटी प्रमुख ,एच॰के॰शर्मा, इंद्र नागर ,प्रेम प्रधान, समिति महामंत्री धनपाल सिंह शिशोदिया ,देवेन्द्र खटाना, प्रदीप मंगल ,मयंक राणा ,संजय राणा , विचित्र तोमर आदि सैकड़ों लोग़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button