ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतमबुद्धनगर क्षेत्र से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। अगर ऐसा हुआ तो डबल इंजन की सरकार के साथ ही स्थानीय परंपरा के लिए भी नई मुसीबतें खड़ी हो गईं, अब डबल इंजन की सरकार की मुसीबतें ग्रेटर में यूपी के तहत आने वाली हैं, सूरजपुर सीट-सी में वोट का बहिष्कार बात सामने आ रही है. बताया गया है कि यूपीसीडा अंडर सनपुर साइट सी ग्रुप डिटेल- 2, ग्रेटर के बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स सोसाइटी के फ्लैट बायर्स जो पिछले 8 वर्षों से अपने फ्लैट्स की सीसी, सोसाइटी एवं रजिस्ट्री की बैटल फिशए बने हुए हैं लेकिन कोई यूपीसीडा नहीं है। न ही यहां के स्थानीय आदिवासियों ने और न ही भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास किया है। No ragistery No Vote
शिवालिक होम्स सोसाइटी फ्लैट बायर्स, शिवालिक होम्स सोसाइटी सूरजपुर साइट सी ग्रुप विस्तार- 2, ग्रेटर नोएडा शेखर झा कहा कि गौतमबुद्धनगर में पिछले 8 वर्षों में 2 असेंबली और 1 लोकसभा के चुनाव में दिखाया था। विपक्ष का चुनाव हुआ और हर बार हमें हमारे विश्वास ने वादा किया था कि हम आप लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे, लेकिन 8 साल बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। इसके अलावा यहां क्षेत्र अन्य विशेषताएं भी हैं जैसे कि सीक्वेल लाइन का न होना, सड़कों की साफ-सफाई और सफाई का मूल्यांकन की व्यवस्था का अनुभव और पार्कों का ध्यान न रहना, बच्चों के खेल की सुविधा का होना आदि प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अबकी बार फिर से नोजम का चुनाव होने वाला है और इस बार सूरजपुर साइट सी ग्रुप डिटेल 2, ग्रेटर के सभी फ्लैट बायर्स ने यह तय किया है कि इस बार से नोजम का चुनाव होगा, कोई रजिस्ट्री नहीं, कोई वोट नहीं।