BJP Organisation News : “संविधान निर्माता को ‘वोट बैंक’ नहीं, ‘राष्ट्र गौरव’ मानती है भाजपा, ग्रेटर नोएडा में पंचतीर्थ की चर्चा के साथ अम्बेडकर जयंती पर भव्य गोष्ठी का आयोजन”, पंचतीर्थ: मोदी सरकार की पहल, बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि

ग्रेटर नोएडा | रफ्तार टुडे ब्यूरो
गौतमबुद्धनगर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान निर्माता, दलितों के मसीहा और सामाजिक न्याय के पुरोधा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार 20 अप्रैल को एक विशेष गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की, जबकि मंच पर मौजूद रहे विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. अभिनव प्रकाश का संबोधन सबसे ज़्यादा प्रभावशाली रहा।
पंचतीर्थ: मोदी सरकार की पहल, बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि
डॉ. अभिनव प्रकाश ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों और सपनों को सम्मान देने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने देशभर में बाबा साहेब से जुड़े पाँच प्रमुख स्थलों को “पंचतीर्थ” घोषित कर उन्हें राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित किया है।
इन पांच तीर्थों में शामिल हैं:
- महू (मध्यप्रदेश) – अंबेडकर जी की जन्मस्थली
- लंदन (यूके) – जहाँ उन्होंने पढ़ाई की और अम्बेडकर मेमोरियल स्थापित किया गया
- नागपुर (महाराष्ट्र) – जहाँ उन्होंने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली (दीक्षाभूमि)
- मुंबई (महाराष्ट्र) – चैत्यभूमि, जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ
- दिल्ली – महापरिनिर्वाण स्थली
डॉ. अभिनव ने बताया कि इन पंचतीर्थों का विकास सिर्फ पर्यटन या प्रतीकात्मक उद्देश्य से नहीं किया गया, बल्कि बाबा साहेब की विचारधारा को जनमानस तक पहुँचाने और उन्हें सही मायनों में राष्ट्रनायक के रूप में स्थापित करने के लिए किया गया है।

कांग्रेस और विपक्ष ने केवल ‘वोट बैंक’ की राजनीति की: डॉ. अभिनव
डॉ. अभिनव प्रकाश ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने बाबा साहेब अंबेडकर को केवल दलित वोट बैंक तक सीमित कर दिया। उन्होंने याद दिलाया कि आज़ादी के बाद जब अंतरिम सरकार बनी, तब अंबेडकर जी को श्रम कानून मंत्री बनाया गया, लेकिन राजनीतिक द्वेषवश उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया।
डॉ. अभिनव ने बताया कि 1952 के लोकसभा चुनाव में बाबा साहेब को हराने के लिए उनके ही सचिव को सामने उतारा गया और लगभग 75,000 बैलेट पेपर निरस्त कर दिए गए। यह साजिशन किया गया ताकि बाबा साहेब को हराया जा सके।
“विपक्ष ने बाबा साहेब को सिर्फ मंचों तक सीमित रखा, जबकि भाजपा ने उन्हें जमीनी स्तर तक सम्मान और पहचान दी,” उन्होंने जोश के साथ कहा।
भाजपा ने बाबा साहेब को घर-घर तक पहुँचाया: प्रमोद गुप्ता
गोष्ठी में उपस्थित भाजपा ज़िला प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब को हर घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया है। हर वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर देश के हर बूथ पर उनकी तस्वीरों और मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।

उन्होंने बताया कि भाजपा केवल आयोजनों तक सीमित नहीं रहती, बल्कि नियमित गोष्ठियों और संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को बाबा साहेब के विचारों से जोड़ने का कार्य कर रही है। पंचतीर्थ की संकल्पना इसका बड़ा उदाहरण है।
‘वंचितों के मसीहा थे अंबेडकर’: विधायक तेजपाल नागर
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपना सम्पूर्ण जीवन वंचितों, शोषितों, पीड़ितों और गरीबों के कल्याण हेतु समर्पित कर दिया। उन्होंने सिर्फ संविधान नहीं बनाया, बल्कि सामाजिक न्याय और समानता की नींव भी रखी।
विधायक नागर ने कहा, “डॉ. अंबेडकर ने हमेशा अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की चिंता की। आज भाजपा सरकार उन्हीं सिद्धांतों को आधार बनाकर काम कर रही है। यही कारण है कि आज भारत दुनिया में सामाजिक समरसता की दिशा में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है।”
जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा बोले – भाजपा का हर कार्यक्रम अंबेडकर जी को समर्पित
भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छह प्रमुख कार्यक्रमों में से एक कार्यक्रम बाबा साहेब की जयंती को समर्पित होता है। पार्टी ने बाबा साहेब के विचारों को आत्मसात करते हुए उन्हें राष्ट्रनायक के रूप में स्थापित किया है।
उन्होंने कहा, “भाजपा केवल भाषण नहीं देती, बल्कि अम्बेडकर जी के आदर्शों को अपनी नीतियों और कार्यों में भी उतारती है।”
कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ता और अनुसूचित जाति समाज के लोग रहे उपस्थित
इस गोष्ठी कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं और अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
सुभाष भाटी, विजय गौतम, देवा भाटी, सतेन्द्र नागर, धर्मेन्द्र कोरी, पवन नागर, मनोज गर्ग, कर्मवीर आर्य, बलराज भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, अजय निगम, रवि जिन्दल, अर्पित तिवारी, मनोज भाटी, राजीव सिंघल, ओमदत्त गौतम, ओमकार भाटी, आनंद भाटी, वीरेन्द्र भाटी, रजनी तोमर, महेश शर्मा, गुरुदेव भाटी, विकास चौधरी, अमित पंडित, चंद्रमणि भारद्वाज, अनीता गौतम, गीता सागर, राजेश ठेकेदार, सुनील सौनक, मुकेश चौहान, श्याम रावत, मनोज प्रधान आदि।

सभी ने एक स्वर में बाबा साहेब को नमन किया और सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने का संकल्प दोहराया।
निष्कर्ष: बाबा साहेब को ‘सम्मान’ वहीं मिला जहाँ ‘संविधान’ का आदर होता है
आज के आयोजन से स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को केवल एक वर्ग विशेष का प्रतिनिधि नहीं मानती, बल्कि उन्हें राष्ट्र निर्माण का आधार स्तंभ मानती है। पंचतीर्थ की संकल्पना से लेकर हर बूथ पर जयंती मनाने तक, भाजपा ने यह साबित किया है कि संविधान निर्माता को असली सम्मान वही दे सकता है जो संविधान के मूल्यों का पालन करे।
#AmbedkarJayanti2024 #BabaSahebAmbedkar #BJYM #BJPGautamBuddhNagar #PanchTeerth #AmbedkarVichar #ConstitutionDay #SamvidhanNirman #TejpalNagar #AbhishekSharma #DrAbhinavPrakash #GreaterNoidaNews #BJPNews #AmbedkarMission #AmbedkarSamman #RaftarToday #AmbedkarForAll #SamajikNyay #AmbedkarSmarak #Mahaparinirvan #AmbedkarDiwas #AmbedkarLegacy
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Raftar Today WhatsApp Channel
Follow us on Twitter (X):
Raftar Today (@RaftarToday)