भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता पर हुए हमले के मामले में एक 200 सदस्य प्रतिनिधिमंडल लखनऊ के लिए कूच करेगा,भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के नेतत्व में मिलेगा प्रतिनिधिमंडल
भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के लखनावली स्थित आवास को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया और साथ ही उन्हें घर मे ही नजरबंद कर लिया
पुलिस की आंखों में धूल झांंक कर बुधवार को भी लोग लखनावली में जा पहुंचे और एक पंचायत आहूत की
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। लखनावली गांव में हुई पंचायत में फैसला लिया गया है कि यदि गौतमबुद्धनगर पुलिस ने भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताआें पर हुए हमले के मामले का खुलासा जल्द ही नही किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नही तो एक 200 सदस्य प्रतिनिधिमंडल लखनउ के लिए कूच करेगा।
यह प्रतिनिधिमंडल गौतमबुद्धनगर पुलिस की शिकायत मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर हुए हमले के मामले में कार्यवाही की मांग करेगा। लखनावली गांव में हाल ही में भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के आवास पर एक सर्वसमाज की एक पंचायत हुई थी। पंचायत के बाद लोगों की भीड पुलिस कमिश्नर के आवास की ओर बढने लगी
किंतु सूरजपुर कोतवाल ने मौके पर पहुंच कर मांगों के संबंध में एक ज्ञापन लिया और कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। आक्रोशित लोगों ने बुधवार दिनांक 9 नवंबर-2022 तक पुलिस को ज्ञापन में अल्टीमेटम दिया था। भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान ने ऐलान किया था कि वे मंगलवार को क्षेत्र के 10 गांवों में जाएंगे और नुक्कड बैठक कर लोगों से बुधवार की रणनीति तैयार करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार बुधवार आज दिनांक 9 नवंबर-2022 को नोएडा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया जाना था। किंतु पुलिस इससे पहले ही हरकत में आ गई।
भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के आवास को मंगलवार की सांय से ही पुलिस की छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुबह होते होते भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान के लखनावली स्थित आवास को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया और साथ ही उन्हें घर मे ही नजरबंद कर लिया।
सूत्रों की मानें तो जिन लोगों और नेताओं को नोएडा में पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के घेराव में आज दिनांक 9 नवंबर-2022 में पहुंचना था उन सभी को उनके ठिकाने पर पुलिस ने नजरबंद कर लिया।
किंतु कुछ फिर भी पुलिस की आंखों में धूल झांंक कर बुधवार को लखनावली में जा पहुंचे और एक पंचायत आहूत की। इस पंचायत की अध्यक्षता जंहागीरपुर के चेयरमैन जयप्रकाश गौड ने की और संचालन स्वयं भाजपा नेता पंडित लोकमन प्रधान ने किया।