ग्रेटर नोएडाराजनीति

BJP MLC News : सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत भाजपा ज़िला कार्यालय, पर ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन, MLC श्री श्रीचंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत बुधवार को भाजपा ज़िला कार्यालय तिलपता गोलचक्कर पर ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी विधायक श्रीचन्द शर्मा उपस्थित रहे। इस आयोजन में कुल 74 कार्यकर्ताओं ने 74 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा में अपना योगदान दिया।

MLC श्री श्रीचंद शर्मा का उद्बोधन

एमएलसी श्रीचन्द शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा पूरे देश में 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्तूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इन कार्यक्रमों के तहत 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्तूबर को गांधी जयंती तक स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और अन्य जनसेवा के कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस रक्तदान कार्यक्रम में युवाओं की विशेष भागीदारी रही, और उन्होंने युवाओं के इस योगदान की सराहना की। उनका मानना है कि रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सकती है, और यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का एक हिस्सा है।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह सबसे बड़ा दान है, जो किसी भी व्यक्ति को जीवनदान दे सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, सेवा पखवाड़ा जिला सहसंयोजक रवि जिंदल, पवन नागर, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजनागर, गुरुदेव भाटी, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, संजय विधूड़ी, सुनील नागर, मुकेश चौहान, महेंद्र नागर, कर्मवीर भाटी, मनीष भाटी, नईम खान, अमित पंडित, संगीता तिवारी, डॉक्टर अंशुमन चक्रवर्ती और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।

Hashtags: SevaPakhwada #BloodDonationCamp #BJPGreaterNoida #NarendraModiBirthday #BJPServiceCampaign #MLCShrichandSharma #BloodDonation #RaktaDanMahadan #BJPYouthWing #SwachhBharatAbhiyan #PanditDeendayalJayanti #GandhiJayanti #BJPServiceEvents #TilpataGolChakkar #RaftarToday #GreaterNoidaNews #SocialService

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button