Uncategorized

Breaking News: ग्रेटर नोएडा की पुलिस कस्टडी में युवक मरा, पुलिस में मचा हड़कंप

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है। खबर ये है कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की चिपयाना पुलिस चौकी में एक युवक की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। पुलिस इस मौत को आत्महत्या बताने का प्रयास कर रही है। ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में हुई मौत से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। यह घटना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के बिसरख थाने की चिपियाना पुलिस चौकी में हुई है।

पूछताछ के लिए चौकी में बंद था युवक, ग्रेटर नोएडा की चिपियाना पुलिस चौकी की पुलिस एक युवक को किसी केस के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाई थी। बीती रात हिरासत में लिए गए युवक की ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में ही मौत हो गई। ग्रेटर नोएडा में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में तैनात नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अफसर इस घटना को आत्महत्या बताने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

1000262972

ग्रेटर नोएडा पुलिस की कस्टडी में मरने वाले युवक का नाम योगेश है। योगेश मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था। ग्रेटर नोएडा पुलिस के पास बलात्कार का एक मामला लखनऊ से ट्रांसफर होकर आया था। उस मामले में योगेश को आरोपी बनाया गया है। उसी केस के मामले में ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने योगेश को कस्टडी में ले रखा था। कस्टडी के दौरान युवक की मौत से पूरा पुलिस महकमा हिला हुआ है।

गंभीर है पुलिस कस्टडी में मौत

आपको बता दें कि पुलिस कस्टडी में मौत का बड़ा ही गंभीर आरोप माना जाता है। कुछ दिन पहले ही नोएडा के सेक्टर-39 थाने की पुलिस कस्टडी में भी मौत हुई थी। अब ग्रेटर नोएडा में पुलिस कस्टडी में मौत ने ग्रेटर नोएडा पुलिस की वर्दी को दागदार कर दिया है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button