आम मुद्दे

Breaking News अब होगी सस्ती हवाई यात्रा: यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, मुरादाबाद, जल्द ही जेवर से उड़ान की फ्लाइट

लखनऊ, रफ्तार टुडे। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अन्तर्गत यूपी के आठ शहरों के लिए सस्ती उड़ानें शुरू होंगी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है। अब उड़ानों का शेड्यूल जारी होगा। कंपनी 19 सीटर विमान उड़ाएगी।
केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत इनका किराया आम आदमी को ध्यान में रखकर तय होगा।
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के महाप्रबंधक अतुल्य अग्रवाल के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी को भेजे स्वीकृतिपत्र अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा, मुरादाबाद, अगले कुछ वर्षो में जेवर के बीच उड़ानें शुरू होंगी।

गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से एक उड़ान बठिंडा की होगी।
कुल 15 नियमित उड़ानें छोटे-बड़े शहरों के बीच सम्पर्क का जरिया बनेंगी। आरसीएस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है।

सरकार संभल कर कदम बढ़ा रही
पूर्व में कुछ विमानन कंपनियों ने निराश किया।

एक कंपनी के दो विमान लखनऊ में तीन साल तक धूल खाते रहे, लेकिन उड़ान शुरू नहीं हो सकी। अलायंस एयर, प्रमुख निजी कंपनी इंडिगो के छोटे विमान चल रहे हैं।

● प्रयागराज से श्रावस्ती, श्रावस्ती से लखनऊ

● कानपुर से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर

● कानपुर से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर

● हिंडन से बठिंडा पंजाब, वापस हिंडन

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button