उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजताजातरीन

Bulandhsheher News: बुलंदशहर में सपा नेत्री का धमाकेदार फेसबुक लाइव: गुड्डू पंडित के पुत्र समेत दो पर दर्ज की FIR, कोतवाली में बवाल

बुलंदशहर, रफ्तार टुडे। समाजवादी पार्टी (सपा) की नेत्री अर्चना पांडा ने एक धमाकेदार फेसबुक लाइव के माध्यम से पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के पुत्र सार्थक शर्मा और उसके दोस्त पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। इस लाइव से शहर में सनसनी फैल गई और ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी और जनपद के गणमान्य नागरिक कोतवाली पहुंचे।

सपा नेत्री का लाइव: आरोप और आंसू

रफ़्तार टुडे का ट्विटर पर ट्वीट

बुलंदशहर नगर पालिका चेयरमैन पद की पूर्व प्रत्याशी और सपा नेत्री अर्चना पांडा ने बुधवार शाम को एसएसपी आवास के बाहर कार से फेसबुक लाइव किया। इस दौरान उन्होंने रोते हुए दावा किया कि गुड्डू पंडित की कोठी में एक बदमाश ने उनके कमरे तक पहुंचकर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि गुड्डू पंडित के निजी सुरक्षाकर्मी इस घटना को रोकने में विफल रहे।

कोतवाली में घंटों चला समझौते का प्रयास

फेसबुक लाइव के बाद अर्चना पांडा नगर कोतवाली पहुंची और वहां से भी लाइव किया। उन्होंने दावा किया कि उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और उनकी तैयारी फाड़ दी जाएगी। इस बीच, ब्राह्मण महासभा के कुछ पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य नागरिक भी कोतवाली पहुंच गए। पारिवारिक विवाद को घर के अंदर सुलझाने की कोशिशें की गईं, लेकिन अर्चना पांडा रिपोर्ट दर्ज कराने की जिद पर अड़ी रहीं। अंततः सार्थक शर्मा और उसके दोस्त दीपक के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई।

1765628 2bb5a98d 3478 4225 b03e 4c645bad0435
सपा नेत्री अर्चना पांडे का फाइल फोटो

देवर-भाभी की राजनीतिक जंग

शिकारपुर क्षेत्र की राजनीति को लेकर देवर-भाभी के बीच तनाव का माहौल है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुड्डू पंडित के भाई मुकेश शर्मा और अर्चना पांडा दोनों ही शिकारपुर सीट से अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। राजनीतिक संघर्ष के चलते यह विवाद बढ़ता जा रहा है।

रफ्तार टुडे का यूट्यूब चैनल

रफ्तार टुडे ग्रुप इस घटनाक्रम को कवर करते हुए सपा नेत्री अर्चना पांडा के साहस की सराहना करता है। इस प्रकार की खबरें पढ़ने के लिए रफ्तार टुडे चैनल से जुड़े रहें और हमारे व्हाट्सएप चैनल को लाइक करें।

हैशटैग्स: Bulandshahr #SamajwadiParty #ArchanaPanda #GudduPandit #PoliticalConflict #FacebookLive #RaftarToday #FIR #MLA Mukesh Sharma

रफ्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button