बुलंदशहरराजनीति

Corruption Free India News : "गड्ढों में दफ्न बुलंदशहर की तरक्की!, रिंग रोड नहीं, टूटी सड़कें ही विकास का चेहरा..., अब सड़क पर उतरेगा जनसैलाब", इतिहास से भरा गौरव, पर वर्तमान में बदहाल बुलंदशहर

बुलंदशहर।
देश की आज़ादी को 78 साल हो चुके हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक जनपद बुलंदशहर में बुनियादी विकास की रफ्तार अब भी रेंगती नजर आती है। रिंग रोड जैसी अत्यावश्यक परियोजना की वर्षों से अनदेखी, और टूटी-फूटी, जानलेवा सड़कों की उपेक्षा को लेकर अब करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बुलंदशहर की जनता आंदोलन के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर होगी।


इतिहास से भरा गौरव, पर वर्तमान में बदहाल बुलंदशहर

1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाने वाला बुलंदशहर वीरों की भूमि के नाम से जाना जाता है। लेकिन दुख की बात यह है कि इतना ऐतिहासिक और प्रमुख जनपद आज भी विकास के पायदान पर पिछड़ा हुआ महसूस करता है। यहां की सड़कों की हालत ऐसी है मानो वर्षों से किसी ने उनकी सुध ही न ली हो। गड्ढों से पटी सड़कें अब दुर्घटनाओं का कारण बन चुकी हैं और नागरिकों का धैर्य जवाब दे रहा है।


रिंग रोड बनता तो जाम और दुर्घटनाओं से मिलती राहत

करप्शन फ्री इंडिया संगठन की मांग है कि बुलंदशहर शहर के बाहर रिंग रोड का निर्माण तत्काल किया जाए, जिससे दूसरे जिलों और कस्बों को जाने वाले भारी वाहन शहर के अंदर से होकर न गुजरें। इस समय शहर के मुख्य बाजारों और मार्गों से प्रतिदिन लाखों वाहन गुजरते हैं, जिससे भारी जाम लगता है। रिंग रोड बनने से खुर्जा, गुलावठी, शिकारपुर, स्याना, जेवर, बदायूं, अनूपशहर व संभल जैसे शहरों को जोड़ना और सुगम हो जाएगा।


मुख्य मार्गों की हालत दयनीय, दुर्घटनाएं बनी दिनचर्या

संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय, जिलाध्यक्ष सुशील प्रधान और कोर कमेटी सदस्य प्रेमराज भाटी ने विशेष रूप से काला आम चौराहे से स्याना अड्डा, सिकंदराबाद से गुलावठी और औरंगाबाद से मुढ़ी बकापुर तक की सड़कों का जिक्र किया, जो अब सिर्फ नाम की सड़कें हैं। कहीं गड्ढे हैं तो कहीं डामर का नामोनिशान नहीं। रोजाना इन मार्गों पर दर्जनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन और लोक निर्माण विभाग पूरी तरह से मौन हैं।


जनता की आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता – प्रेमराज भाटी

ज्ञापन सौंपते समय प्रेमराज भाटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “बुलंदशहर के लोगों को अब बहलाया नहीं जा सकता। हमने वर्षों तक इंतजार किया, पर न तो सड़कें बनीं, न रिंग रोड का कोई नामोनिशान। अब यदि सरकार हमारी मांग नहीं सुनती, तो जनता को साथ लेकर आंदोलन खड़ा किया जाएगा और यह आंदोलन शांत नहीं बैठेगा जब तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो जातीं और रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता।”

JPEG 20250415 164159 3225848492146966910 converted
गड्ढों में दफ्न बुलंदशहर की तरक्की!, रिंग रोड नहीं

सड़क पर उतरेंगे कार्यकर्ता, सरकार को देंगे सीधी चुनौती

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे जल्द ही जन संवाद यात्रा निकालेंगे और जनपद के हर गांव व कस्बे में लोगों को इन मुद्दों के लिए एकजुट करेंगे। आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। यदि अगले कुछ हफ्तों में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, तो सड़क जाम, धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन जैसे कदम उठाए जाएंगे।


ज्ञापन सौंपने वालों में कौन-कौन रहे शामिल?

इस मौके पर संगठन के प्रमुख कार्यकर्ताओं में कृष्णपाल यादव, मलखान सिंह यादव, राजकुमार पहलवान, ए.एम. मोनिस खान, बसंत भाटी, हरि अधाना, ऋषिपाल प्रधान, उमेश यादव, झम्मन सिंह, इमरान खान, प्रीत मंडार समेत अनेक लोग शामिल रहे।


जनपद में कैसा दिखेगा आंदोलन?

संगठन के सूत्रों के अनुसार, यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बुलंदशहर में प्रमुख मार्गों को सांकेतिक जाम, बाइक रैली, धरना-प्रदर्शन, और जिला मुख्यालय का घेराव जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार को जगाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही पूरे प्रदेश में भी अभियान को विस्तार देने की योजना है।


बुलंदशहर की जनता पूछ रही सवाल: कब तक गड्ढों में गिरते रहेंगे हमारे सपने?

विकास की बातें बहुत होती हैं, योजनाएं भी बनाई जाती हैं, लेकिन जब ज़मीनी हकीकत पर ध्यान दिया जाए तो बुलंदशहर की सड़कें विकास की बजाय विसंगतियों की गवाह बन चुकी हैं। हर साल बजट भी आता है, योजनाएं भी बनती हैं, लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात!


अब संगठन की चेतावनी साफ – या तो रिंग रोड बनाओ, या आंदोलन झेलो!

करप्शन फ्री इंडिया संगठन का सीधा कहना है कि यदि मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन ने इन ज्वलंत मुद्दों पर जल्द संज्ञान नहीं लिया, तो यह आंदोलन सिर्फ बुलंदशहर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि लखनऊ तक पहुंचेगा। सड़क नहीं तो वोट नहीं, का नारा देकर आगामी चुनावों में भी जनता इस मुद्दे को उठाएगी।


समाप्ति में एक अपील – जुड़ें इस जन जागरण से

यह लड़ाई सिर्फ करप्शन फ्री इंडिया संगठन की नहीं, बल्कि हर उस नागरिक की है जो विकास के हकदार हैं। अगर आप भी इस पहल का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक से जुड़ें और इस जन आंदोलन को ताकत दें।


#BulandshahrNews #RingRoadBulandshahr #GaddhaMuktaSadak #YogiSarkar #UttarPradeshNews #JanAndolan #CorruptionFreeIndia #BulandshahrDevelopment #SarkariUdasi #ZilaPrashasan #SadakKaSatyagrah #BulandshahrUpdates #PublicDemand #YuvaSangharsh #RastaJamm #VikasKiRaah #RaftarToday


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029VaEHX4C1y5B5Hb8duF0H

Twitter (X): Raftar Today (@RaftarToday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button