Bulandsheher News : बुलंदशहर की गड्ढा युक्त सड़कों पर भड़के लोग, करप्शन फ्री इंडिया ने सौंपा ज्ञापन, जल्द समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

बुलंदशहर, रफ़्तार टुडे। बुलंदशहर की खस्ताहाल सड़कों को लेकर अब जनता का गुस्सा सड़कों पर दिखने लगा है। करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने शहर की प्रमुख सड़कों, खासकर कालाआम चौक से स्याना अड्डे तक के मार्ग को गड्ढा मुक्त करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन के कोर कमेटी सदस्य प्रेमराज भाटी के नेतृत्व में यह ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट चंद्र प्रकाश प्रियदर्शी को सौंपा गया।
क्या है समस्या?
संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि बुलंदशहर के कालाआम चौक से लेकर स्याना अड्डे तक की मुख्य सड़क महीनों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जगह-जगह सड़कों पर गहरे गड्ढे हैं, जिनमें बारिश का पानी भर जाता है, जिससे पैदल चलना भी कठिन हो गया है। इस स्थिति ने न सिर्फ यात्रियों बल्कि बाजार के व्यापारियों की भी परेशानी बढ़ा दी है।
प्रवीण भारतीय ने कहा, “इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग और आम राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सड़क की खस्ता हालत की वजह से व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ, तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन और स्थानीय व्यापारी इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आंदोलन छेड़ने पर मजबूर होंगे।”

सड़कों की खस्ता हालत: दुर्घटनाओं का कारण
सड़कें लंबे समय से मरम्मत के इंतजार में हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। अंसारी रोड और आसपास के इलाकों में व्यापारियों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से स्कूली बच्चों और बुजुर्गों का इस मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी दयनीय हो जाती है।
आंदोलन की चेतावनी
करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन जल्द ही इन सड़कों की मरम्मत नहीं करवाता, तो वे सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके लिए व्यापारी वर्ग भी उनके साथ खड़ा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मौजूद लोग
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेमराज भाटी के साथ राजकुमार पीलवान, मोनिस खान, अधिवक्ता सुधीर यादव, नीरज भाटी, मोहित अधाना, डॉ. नीरज कुमार, आमिर खान, और आर्यन पंडित समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
हैशटैग्स: Bulandshahr #Roads #CorruptionFreeIndia #RaftarToday #KalAamChowk #SiyanaAdda #GaddhaMuktaSarak #BulandshahrNews #RoadSafety #BharatAgainstCorruption #GreaterNoida #UPGovernment
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)