एसडीएम की अगुवाई में बुलडोजर चला, कर्मचारी ने बताया फार्म (संपत्ति) पर स्टे है, स्टे होने के बावजूद तोड़ा गया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। नोएडा सेक्टर 135 के गांव नंगला नंगली डूब क्षेत्र में एसडीएम विनीत मिश्रा की अगुवाई में बुलडोजर चला जिसमे कुछ फार्म हाउसो को तोड़ा गया।
वही स्थित जीवन छाया फार्म के मालिक का आरोप है कि मौके पर जब एसडीएम और उनकी टीम उनके वहा पहुंची तो वहा मौजूद उनके कर्मचारी ने एसडीएम साहब को एक आदेश जोकि माननीय न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन गौतम बुद्ध नगर का है के बारे में अवगत कराते हुए बताया की इस संपत्ति पर स्टे है।
और जब तक मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है तब तक प्रशासन और प्राधिकरण दखल नहीं कर सकता और फार्म पर चस्पा ऑर्डर की तरफ इंगित भी किया परंतु एसडीएम विनीत मिश्रा जी के द्वारा ये कथन करते हुए की हम किसी आदेश को मानने वाले नही और बेसक तुम हमपर बाद में कोर्ट का कंटेंप्ट डाल देना अपनी कार्यवाही चालू कर न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर उस फार्म हाउस को तोड़ दिया।
जिसपर फार्म मालिक का कहना है की इसपर वो न्यायालय जायेंगे और एसडीएम पर न्यायालय के आदेश की अवमानना की कार्यवाही करवाई जायेगी ।