आम मुद्दे

तेरे भवन का कुंडा दे तू खोल बालाजी…., गुलमोहर एन्क्लेव में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव,राजू हंस ने बालाजी के भजनों से किया मंत्रमुग्ध

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। गुलमोहर एन्क्लेव में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के संरक्षक व आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में टी सीरीज़ कलाकार राजू हंस ने अपने भजनों से जमकर समां बांधा।

मंगलवार की शाम आयोजित कार्यक्रम में भव्य बालाजी दरबार लगाकर फूलों व गुब्बारों से विशेष सजावट भी की गई। इस मौके पर केक काटकर मास्टर रुद्राक्ष का प्रथम जन्मदिन भी मनाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में भाजपा नेता संजय विनायक जोशी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी बाबा के गुणगान का आनन्द लिया।

बता दें कि गुलमोहर एन्क्लेव स्थित श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर के संरक्षक मनवीर चौधरी कई वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव मना रहे हैं। मंगलवार को मनवीर चौधरी व उनकी पत्नी ललिता चौधरी द्वारा आयोजित हनुमान जन्मोत्सव में सोसायटी के सभी लोगों ने आनन्द लिया। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने सोसायटी में अपने टॉवर के निकट बालाजी भगवान का भव्य दरबार लगवाया। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमानजी की ज्योति प्रज्वलित करके की गई। 

इसके बाद टी सीरीज़ कलाकार राजू हंस ने बालाजी के भजन “बालाजी खोल दे तू कुंडा…, “जय-जय हो तुम्हारी ही बजरंग बली….., “नौकर रख ले तू लखदातार…. आदि गाकर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में भारी संख्या में सोसायटी के लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के समापन से ठीक पहले बालाजी महाराज का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर सभी लोगों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी मनवीर चौधरी की ओर से की गई थी। बालाजी महाराज की आरती व भोग लगाने के साथ ही कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर गुलमोहर एन्क्लेव के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button