आम मुद्दे

जी 20 समिट से पहले ही नोएडा को चमका देंगी सीईओ रितु माहेश्वरी, ये है पूरा प्लान

नोएडा, रफ्तार टुडे।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की मुख्य कार्यपालिका अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जी-20 समिट से पहले नोएडा और ग्रेटर नोएडा को चमकाने की ठान ली है। लगातार अलग-अलग विभागों को निर्देश देकर वह कम कर रही हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अधिकतम हरियाली रहे, इसके लिए पूरे एक्सप्रेसवे पर पेड़ पौधों के लिए अलग से भी कयारियां बनवाई जा रही है। जहां रंग-बिरंगे फूल भी नजर आएंगे। जहां गंदगी है उन सभी क्षेत्रों को चिन्हित करके सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। इतना ही नहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के डिवाइडर और सड़कों को चकाचक किया जा रहा है।

बहेतरीन बनी नोएडा एंट्री

नोएडा एंट्री को भी रिनोवेट किया जा रहा है। जैसे ही कोई नोएडा में एंटर करें तो उसे अलग ही अनुभूति होगी। एक-एक सड़क को चिन्हित करके दुरुस्त किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के जिन इलाकों में अब तक साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता था। उन सभी इलाकों में साफ सफाई स्ट्रीट लाइट पेड़ पौधों का रखरखाव आदि पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो के जो पिलर है उनको बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन पेंटिंग कराई जा रही है। अंडरपास फ्लाईओवर पर लाइटिंग की व्यवस्था कर रात में बेहतरीन बनाया जा रहा है। ज्यादातर अंडरपास उम्दा पेंटिंग से गुलजार हो चुके हैं। अलग-अलग सेक्टरों का दौरा कर सीईओ जायजा लेती है। जिसके चलते शहर को और बेहतर किया जा रहा है। संबंधित वर्क सर्कल विभाग और जन स्वास्थ्य विभाग सीईओ के दौरे से पहले ही वहां काम पर जुट जाता है। जी-20 समिट देश के अलग अलग हिस्सों में हो रही है। यूपी में नोएडा को भी वेन्यू रखा है।

Related Articles

Back to top button