ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की रिहाई को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे चंद्रशेखर आजाद
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। किसानों को डराने और धमकाने का काम कर रही सरकार। रविन्द्र भाटी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों की रिहाई को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे चंद्रशेखर आजाद। किसानों को डराने और धमकाने का काम कर रही सरकार। रविन्द्र भाटी शफी मौहम्मद सैफी ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर पिछले 2 महीने से किसान और महिलाएं अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बारे में आजाद समाज पार्टी के महासचिव रविंद्र भाटी ने बताया कि शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। गिरफ्तार किए गए किसानों की आज तक रिहाई नहीं हुई है। सरकार और प्रशासन गांव गांव जाकर किसानों को नोटिस देकर डराने और धमकाने का काम कर रहे है। किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन को समर्थन देने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण 13 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आए थे।आजाद समाज पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव रविंद्र भाटी ने बताया कि 13 जून को किसानों के समर्थन के लिए आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण आए थे।
उस समय राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा फैसला लिया गया था कि अगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए किसानों की रिहाई नहीं की जाती है तो वह खुद आकर धरना प्रदर्शन पर बैठेंगे इसी के चलते वह आज ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चल रहे धरने प्रदर्शन में शामिल होकर अनिश्चितकालीन धरने के लिए बैठेंगे। और जब तक गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा नहीं किया जाता तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे।