भगवान विश्वकर्मा एव छठ पूजा समिति, दादरी,(रजि,) के सदस्यों द्वारा संयोजक,संरक्षक सुधीर वत्स के आवास पर दादरी में 20 वीं छठ पूजा कि तैयारियों को लेकर मीटिंग की गई
दादरी, रफ्तार टुडे। आज भगवान विश्वकर्मा एवम् छठ पूजा समिति,दादरी,(रजि,) के सदस्यों द्वारा संयोजक संरक्षक सुधीर वत्स के आवास पर दादरी में 20 वीं छठ पूजा कि तैयारियों को लेकर मीटिंग की गई । विगत 19 वर्षों से समिति द्वारा कराई जा रही छठ पूजा को धूमधाम से मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष कृत्रिम तालाब को पक्का बना कर उसमे पूजा कराई जाती है ।
इस वर्ष 30 अक्तूबर रविवार को भी सिद्धि विनायक स्कूल के खेल के मैदान (प्रेम पंडित जी के खेत )में छठ पूजा के लिए कृत्रिम तालाब खोद कर पक्का घाट बनाकर पूजा आयोजित कि जायेगी । गौरतलब है समिति के संरक्षक ,संयोजक सुधीर वत्स द्वारा दादरी में छठ पूजा के लिए स्थाई घाट के लिए स्थान कि मांग लगातार उठाई जाती है मगर आज तक ये मांग पूरी नही कि गई ।
मीटिंग में उपस्थित रहे सदस्यगण सतेंद्र सिंह, चंद्रिका राम, रामजी
श्रीराम तांती, लोकनाथ शाह, वीरेन्द्र महतो, संदीप राणा, किशोरी महतो, दीनबंधु सिंह, आशीष पांडेय, दशरथ शाह, सुबोध कांतसिंह, राजेश कुमार, मुक्तिनाथ मिश्रा, श्याम बाबू यादव, शशिकांत श्रीवास्तव, राजदेव यादव, उमेश महतो, हरकेश प्रसाद मुन्ना चौहान, रंजीत विश्वकर्मा ,रमेश पासवान, दीपक गुप्ता, मनोज शाह आदि रहे ।