आम मुद्दे

153 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, चिटहेरा की 63 करोड़ की जमीन भी शामिल, कौन है यशपाल तोमर, कौन है जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड, कैसे करता था भूमि घोटाला

दादरी, गौतमबुध नगर/ रफ्तार टुडे। 153 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त तथा चिटहेरा की 63 करोड़ की जमीन भी शामिल है। चिटहेरा भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी यशपाल तोमर के खिलाफ उत्तराखंड एसटीएफ ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यह खबर सबसे पहले रफ्तार टुडे ने उठाई थी। और आपका अपना अखबार रफ्तार टुडे ने 2015 में यह खबर उठाई थी।

यह उत्तराखंड राज्य के इतिहास में किसी अपराधी के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्यवाही है। एसटीएफ ने यशपाल तोमर की 153 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह संपत्ति हरिद्वार से लेकर दिल्ली, बागपत और ग्रेटर नोएडा के चिटहेरा गांव तक है। हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे के आदेश पर उत्तराखंड एसटीएफ ने तीन राज्यों (उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली) में यह कार्रवाई की है। जब से उत्तराखंड एसटीएफ का गठन हुआ है, तब से अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

डीएम श्री पांडे के आदेश पर उत्तराखंड एसटीएफ ने यशपाल तोमर की 153 करोड़ और 30 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है। इसमें कई लग्जरी और बुलेट प्रूफ गाड़ी शामिल हैं। यशपाल तोमर की रायपुर हरिद्वार, गाजियाबाद के लोनी, पूर्वी दिल्ली और दादरी के चिटहेरा गांव में संपत्ति जब्त की गई हैं। चिटेहरा में 1.3736 हेक्टयेर जमीन जब्त की गई है। जिसकी कीमत करीब 63 करोड़ रुपए है।

गांव के जिन लोगों ने इसका विरोध किया, उनके खिलाफ दूसरे राज्यों में फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए गए. रफ्तार टुडे ने इस मामले को काफी गंभीरता से उठाया था। जिसके बाद ना ही केवल पुलिस बल्कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन, यूपी एसटीएफ, उत्तराखंड एसटीएफ से लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश हाईकमान तक हड़कंप मच गया था। जिसके बाद एक के बाद एक विभाग ने ‘रफ्तार टुडे’ की खबर के आधार पर जांच शुरू कि गई।

कौन है यशपाल तोमर। यशपाल तोमर कहीं भी ऐसी जमीन खरीदा था जहां के शंकर मणि या पट्टे की जमीन अपने नाम कराता था भूमि आपने आप दर्ज हो जाती थी। कौन है जमीन घोटाले का मास्टरमाइंड कैसे करता था भूमि घोटाला। यह सवाल सबसे दिलचस्प है की इसमें यशपाल तोमर के साथ-साथ कई अधिकारी भी लिप्त है और उनके साथ सरकारी वकील भी जांच की जाएगी तो सरकारी वकील और वकील भी इसमें म लिप्त मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button