आम मुद्दे

CM Yogi Buldozer: बाबा का बुलडोजर चला गौर सिटी में, गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 सोसाइटी में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ्तार टुडे। बाबा का बुलडोजर चला गौर सिटी में, गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 सोसाइटी में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

यूपी में बाबा का बुलडोजर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी पर चला। सीएम का बुलडोजर गौर सिटी- 2 की गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू-2 सोसाइटी में किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

सीएम का बुलडोजर गौर सिटी 2 में चलाया गया अवैध अतिक्रमण हटाया गया, गौर सिटी 2 के गैलेक्सी नॉर्थ एवेन्यू के लोगों बताया कि बुलडोजर चलने पर वह खुश हैं, अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है इसलिए अवैध अतिक्रमण हटाने जरूरी है।

बाबा का बुलडोजर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चला आसपास की सोसाइटी भी अलर्ट पर हो गई है। और लोग कह रहे हैं हमारे यहां बुलडोजर चलना चाहिए।

सूत्रों के अनुसार एक व्यक्ति ने यूपीएसआईडीसी के पैरामाउंट गोल्फफारेस्टे में बुलडोजर चलने का निमंत्रण दिया है, उनका यहां सोसाइटी में भी बुलडोजर चलाया जाए।

Gaurav sharma
Raftar

Related Articles

Back to top button