CM Yogi Order : एमपी-एमएलए और पत्रकारों के फोन जरूर उठाएं CEO, डीएम और एसएसपी, नहीं तो कॉल बैक करें
लखनऊ, रफ्तार टुडे ।: अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह आदेश सोमवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मंडल, रेंज, जोन और जनपद में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
सीएम ने कांवड़ यात्रा के सुगम, शांतिपूर्ण आयोजन और स्वतंत्रता सप्ताह के सफल आयोजन को लेकर आदेश दिए हैं। सीएम ने कहा, “सारे अफसर एमपी, एमएलए और पत्रकारों से बात करेंगे। उनके फोन उठाएंगे। अगर कहीं व्यस्त हैं और फोन नहीं उठाएंगे, वापस कॉल बैक करेंगे।”
आम आदमी को न्याय पाने का पूरा हक है
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने आईजीआरएस, जनता दर्शन और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी की संतुष्टि सबसे महत्वपूर्ण है। शासन-प्रशासन से जुड़े सभी अधिकारियों और कार्मिकों को इसे समझना चाहिए।
इस अवधि में अधिकारी जनता से जरूर मिलें। शिकायतें और समस्याएं सुनें और मेरिट पर निस्तारण करें। आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन जनता की समस्याओं के निदान का अच्छा माध्यम बनकर उभरे हैं। इसके प्रकरण लंबित न रहें। इनकी हर कार्यालय में सतत समीक्षा होनी चाहिए।
डीएम-एसएसपी महीने कम से कम एक तहसील-सर्किल का दौरा करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि फील्ड में तैनात अधिकारी और कर्मचारी जनसमस्याओं के निस्तारण को शीर्ष प्राथमिकता दें। आमजन के साथ संवेदनशील व्यवहार रखें। यह ध्यान रखें कि आपका आचरण आम आदमी के मन में शासन के प्रति विश्वास का आधार बनता है। जनता की संतुष्टि ही आपके प्रदर्शन की श्रेष्ठता का मानक होगा। सीएम ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय में मूवमेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए,
मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी फील्ड का नियमित भ्रमण करते हुए क्षेत्र में रात्रि निवास करें। रेंज और जोन स्तर के अधिकारी अलग-अलग जिलों में रात्रि विश्राम करें। स्थानीय समस्याओं और संभावनाओं की जानकारी करें व आवश्यक कार्यवाही करें। इसी प्रकार, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान माह में कम से कम एक बार अलग-अलग तहसील-सर्किल में बारी-बारी से रात्रि विश्राम करें।
एमपी-एमएलए का फोन उठाएं या उन्हें कॉल बैक करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें। उनके सुझावों पर ध्यान दें। उनके पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाए। फोन रिसीव न कर सकें तो कॉल बैक करें। हर शासकीय अधिकारी को इसका अनुपालन करना होगा। पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार के विशेष अवसर पर आज प्रदेश के सभी जिलों में आस्था और उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
हर छोटी घटना का संज्ञान लें, बड़े अधिकारी आगे बढ़कर लीड करें
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह हेल्थ पोस्ट स्थापित किए जाएं। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी उपयोगी हो सकते हैं। यहां प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा रहे। गर्मी तेज है, ऐसे में मार्ग में पीने के पानी की व्यवस्था भी हो। कांवड़ यात्रा की दृष्टि से गाजियाबाद-हरिद्वार मार्ग पर सर्वाधिक व्यस्त रहता है। यहां दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी आते हैं। अतः सीमावर्ती राज्यों से संवाद बनाए रखें। इसके साथ-साथ अन्य यात्रा मार्गों पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्जन भी किया जाना चहिए। त्वरित कार्यवाही और संवाद-संपर्क अप्रिय घटनाओं को संभालने में सहायक होती है। ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर बिना विलंब किए, जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान खुद मौके पर पहुंचे। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी लीड करें। सेक्टर स्कीम लागू करें।