ग्रेटर नोएडा शहर में साफ सफाई नियमित ना होने एवं सीवर ओवरफ्लो शिकायत पत्र
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के सेक्टर बीटा 1 में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा साफ सफाई नियमित नहीं की जा रही है हमारे द्वारा पत्तों की ढेरों की समस्याओं को 14 मार्च को अवगत कराया गया था लेकिन आज 29 मार्च 2023 तक इस समस्या पर अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया जहां की समस्याएं हमारे द्वारा या ग्रेटर नोएडा शहर के लोगों द्वारा बताई जाती है वहां पर कार्य कर दिया जाता है अन्यथा समस्या जस की तस बनी रहती है सेक्टर वासियों का कहना है कि हम गांव इस वजह से छोड़कर आए थे कि गांव में गंदगी रहती है।
लेकिन हमने देखा कि शहर मैं भी गांव से ज्यादा बदतर हालात है लगातार सेक्टर वासियों द्वारा समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की नींद अभी नहीं खुल रही है स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिदिन झाड़ू लगाने का एवं पत्तौ को उठाने का प्रावधान है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा सेक्टर वासियों द्वारा सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण हाय -हाय के नारे भी लगाए गए
सेक्टर बीटा 1 में लगभग सभी गलियों में सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं और रोड पर गंदा पानी बह रहा है शिकायत करने पर यह बताया जाता है कि सीवर का टैंडर खत्म हो चुका है
मेरा सीईओ मैम से निवेदन है कि संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें ताकि शहरवासियों को बीमारियों की समस्याओं को ना झेलना पड़े।
इस मौक़े पर देवीशरण शर्मा, हरेन्द्र भाटी, भीम सिंह भाटी, सुरेंद्र बंसल, राजवीर सिंह, राहुल नम्बरदार, कुलदीप भाटी, राकेश शर्मा, सुभाष गौड, सिद्धार्थ सिंह, सोबीर ठाकुर, पुरन सिंह चौहन, मुकेश छोकर, राजेंद्र सिंह, डा० आर झा, देवरारी आदि लोग मौजूद रहे।