देशराजनीति

Congress Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने काफिला छोड़ बुक की Uber, ड्राइवर को दिया बड़ा सरप्राइज

राहुल गांधी की इस साधारण और मानवीय पहल ने जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने जनता की कठिनाइयों को महसूस किया और उनके साथ जुड़ने का प्रयास किया।

दिल्ली, रफ़्तार टुडे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक ऐसा कदम उठाया, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने काफिले को छोड़कर उबर कैब से यात्रा करने का फैसला किया। इस यात्रा में उन्होंने न केवल साधारण नागरिकों के अनुभव को साझा किया, बल्कि ड्राइवर के परिवार को सरप्राइज भी दिया।

राहुल गांधी ने उबर कैब में किया सफर, चुकाया 438 रुपए किराया

राहुल गांधी ने दिल्ली के 10 जनपथ मार्ग तक पहुंचने के लिए उबर कैब बुक की। उन्होंने अपने फोन से कैब बुकिंग की और पूरी यात्रा के लिए 438 रुपए का किराया भी खुद चुकाया। राहुल गांधी की इस उबर यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ड्राइवर के अनुभव सुनकर बोले राहुल गांधी, महंगाई ने कर दिया जीना मुश्किल

वीडियो में राहुल गांधी कैब के ड्राइवर सुनील उपाध्याय से उनकी जिंदगी, काम और महंगाई से जुड़ी परेशानियों के बारे में बात करते नजर आए। राहुल गांधी ने इस बातचीत के आधार पर सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम – ये है भारत के gig workers की व्यथा!”

उन्होंने आगे लिखा, “हैंड टू माउथ इनकम’ में इनका गुज़ारा तंगी से चल रहा है – न कोई बचत और न ही परिवार के भविष्य का आधार। इनके समाधान के लिए कांग्रेस की राज्य सरकारें ठोंस नीतियां बना कर न्याय करेंगी – और INDIA जनबंधन पूरे संघर्ष के साथ इसका देशव्यापी विस्तार सुनिश्चित करेगा।”

ड्राइवर के परिवार से मिले राहुल गांधी, कराया स्पेशल नाश्ता

इस यात्रा के बाद, राहुल गांधी ने ड्राइवर सुनील उपाध्याय और उनके परिवार को एक रेस्टोरेंट में सरप्राइज दिया। वहां उन्होंने ड्राइवर के परिवार के साथ छोले-भटूरे, पापड़ी चाट, आलू की टिक्की और गोलगप्पों का लुत्फ उठाया। इस दौरान राहुल गांधी ने ड्राइवर की पत्नी से भी बातचीत की, जहां उन्होंने बताया कि महंगाई के कारण एक ही बच्चे को स्कूल भेज पाते हैं और बेटी की पढ़ाई बंद करनी पड़ी है।

राहुल गांधी की इस साधारण और मानवीय पहल ने जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने जनता की कठिनाइयों को महसूस किया और उनके साथ जुड़ने का प्रयास किया।

#RahulGandhi #UberRide #DelhiNews #GigWorkers #Congress #RaftarToday

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Related Articles

Back to top button