जिला स्तरीय खेल में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर छात्रा राधिका नागर व माही नागर को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
दनकौर, रफ्तार टुडे। दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल की छात्रा राधिका नागर एवं माही नागर ने जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषद बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में गोला फेंक लंबी कूद एवं दौड़ में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया। जुनेदपुर के स्कूल कि दोनों छात्राओं को जिला स्तरीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करने पर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेम प्रधान के नेतृत्व में फूल माला मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि दनकौर क्षेत्र के जुनेदपुर गांव के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूल की छात्रा राधिका नागर एवं माही नागर ने हाल ही में हुए जनपद के दादरी ब्लॉक के अंतर्गत धूम मानिकपुर में हुए जिला स्तरीय बेसिक शिक्षा परिषद है बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में लंबी कूद दौड़ एवं गोला फेक में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्रों ने जनपद स्तरीय खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन किया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि आज भी गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है अगर सरकार समय रहते हुए छात्र,छात्राओं को खेल संबंधित व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं तो ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा और बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगी।
जुनेदपुर जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य है संजय भाटी ने बताया कि दोनों छात्राओं ने जनपद स्तरीय है प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं जनपद स्तरीय से लेकर प्रदेश स्तर तक खेलों में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस दौरान- चौधरी प्रेम प्रधान प्रधानाचार्य संजय भाटी पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र नागर मास्टर धनपाल नागर बृजेश कुमार स्वीटी उर्मिला शैलेंद्र भाटी हरचंदा सिंह अजय नागर राकेश नागर आदि लोग मौजूद रहे।