स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या गुर्जर के सम्मान हेतु करप्शन फ्री इंडिया का प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।: 76वें अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता सेनानी शहीदों के परिवार एवं विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए आदेश दिए। वहीं गौतम बुध नगर के कनारसी गांव के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी विद्या देवी एवं परिजनों को सम्मान ना देकर गौतम बुध नगर के जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों की अनदेखी की है। जिसके विरोध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं जिलाधिकारी को संबोधित पत्र जिलाध्यक्ष चौधरी प्रधान के नेतृत्व में एसडीएम अंकित वर्मा को सौंपा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि कनारसी गांव निवासी स्वर्गीय श्री चंदू सिंह गुर्जर ने देश को आजाद कराने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के साथ मिलकर आजाद हिंद फौज बनाई और देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वर्गीय चंदू सिंह गुर्जर ने देश की आजादी के खातिर ब्रिटिश सरकार के अफसरों के द्वारा दी गई अनेकों यातनाएं सहनी पड़ी। आजादी के दीवाने चंदू सिंह गुर्जर आंदोलन के दौरान जापान,बर्मा एवं कई देशों की जेलों में बंद रहे। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा की आजादी के बाद 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी ने स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर जी को ताम पत्र से भी नवाजकर सम्मानित किया था। चंदू सिंह गुर्जर का स्वर्गवास भी आजादी के दिन 15 अगस्त 1999 को हुआ। स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी विद्या गुर्जर एवं परिजनों की अनदेखी कर गौतम बुध नगर जिला प्रशासन ने उनका अपमान किया है। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि इस अपमान के विरोध में जिला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि जिस अधिकारी की जिम्मेदारी स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को सम्मानित करने की थी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस दौरान-आलोक नागर बलराज हूण शिवकुमार कसाना प्रेम प्रधान राकेश नागर नीरज भाटी धर्मेंद्र भाटी कृष्ण नागर हरीश भाटी रिंकू भाटी बिजेंद्र नागर नरेंद्र नागर हाकम नागर सुभाष नेताजी सुबोध नागर नरेंद्र कपासिया रोहताश नागर लोकेश नागर महिपाल गर्ग लक्ष्मण नागर प्रमोद भाटी आदि लोग मौजूद रहे।