आम मुद्देस्वास्थ्य

चौथी लहर कोरोना की आई : नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना संक्रमित छात्र मिलें, 20 छात्रों को अब तक कोरोना, छात्रों में खौफ का माहौल, जल्दी लग सकता है लॉकडाउन

नोएडा, गाजियाबाद रफ्तार टुडे। चौथी लहर कोरोना की आई गई है इससे नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में कोरोना संक्रमित छात्र मिलें है दोनो जिलों में लगभग 20 छात्रों को अब तक कोरोना की शिकायत मिली है। इसी चलते छात्रों में खौफ का माहौल है।

नोएडा के खेतान पब्लिक स्कूल प्राइवेट स्‍कूल में कक्षा नवीं (सेक्‍शन ई), 12 वीं (सेक्‍शन बी) और कक्षा 12वीं (सेक्‍शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके चलते तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई को 13 अप्रैल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा है कि घबराने कोई जरूरत नहीं है लेकिन RTPCR टेस्ट करवाना जरूरी भी है

भारत में कोरोना के मामले काफी कम होने के बावजूद Noida और Ghaziabad से चिंताजनक खबर सामने आ रही है। नोएडा के प्राइवेट स्‍कूल खेतान स्‍कूल में भी कोरोना (Corona) ने दस्‍तक दे दी है। इस स्‍कूल की तीन कक्षाओं में कोरोना संक्रमित छात्र सामने आए हैं। इससे पूरे स्‍कूल में हलचल पैदा हो गई है। स्‍कूल में कोरोना मामलों (Corona cases) का पता चलते ही स्‍कूल प्रबंधन ने अन्‍य छात्रों के परिजनों को भी इस संबंध में जानकारी देने के साथ ही सावधानी बरतने की अपील की है।

975294A3 3EAF 414E 920E D3A5AFC81372

खेतान स्‍कूल और हेड ऑफ सीनियर स्‍कूल संजीव फिलिप की ओर से अभिभावकों को सर्कुलर भेजा गया है। इसमें बताया गया है कि कक्षा नवीं (सेक्‍शन ई), 12 वीं (सेक्‍शन बी) और कक्षा 12वीं (सेक्‍शन डी) में कुछ छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं जिसके चलते तीनों कक्षाओं में चल रही ऑफलाइन पढ़ाई (Offline study) को 13 अप्रैल के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं स्‍कूल की ओर से सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि अगर किसी भी छात्र में कोरोना के कुछ लक्षण नजर आते हैं तो वे छात्र को 18 अप्रैल 2022 को आरटीपीसीआर (RTPCR) की नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही स्‍कूल भेजें।

स्‍कूल की ओर से कहा गया है कि असिम्‍टोमैटिक छात्रों के लिए रैपिड एंटीजन टेस्‍ट (RAT) कराना अनिवार्य होगा। ये सभी बदलाव सिर्फ इन तीन सेक्‍शनों के लिए किए गए हैं. स्‍कूल में इनसे अलग बाकी अन्‍य कक्षाएं और सेक्‍शन सुचारू रूप से चलते रहेंगे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button