स्वास्थ्य

Omicron इस देश में मचा रहा है भारी तबाही, अस्पताल फुल और सड़कों पर लोग करा रहे अपना इलाज, (Deltacron) डेल्टाक्रोन वैरीअंट सामने आया

गौरव सिंह रफ्तार टुडे। हांगकांग में कोरोना वायरस की पांचवी लहर चल रही है। हांगकांग में दैनिक संक्रमण 60 गुना बढ़ गया है वहां अस्पताल फुल है और लोग इलाज सड़कों पर करा रहे हैं। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। साल 2019 से इसने तबाही मताना शुरू किया। भारत में भी दूसरी लहर के दौरान कोराना ने भारी तबाही मचाई थी। हालांकि भारत में कोराना की तीसरी लहर की रफ्तार धीमी हुई है।

लेकिन इस बीच हांगकांग में ओमिक्रॉन के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। खबरों के मुताबिक हांगकांग में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने घातक रूप ले लिया है। यहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं मिल रही है। स्थिति यह हो गई है कि अस्पताल के बाहर रखकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

C1192653 1C3A 4011 A43B 9BE62A79419A

हॉग कांग समेत कई देशों में कोरोना की पांचवी लहर

हांगकांग में कोविड-19 की जांच (Covid-19 Test) के लिए लोगों को लंबी कतारों में लगना पड़ रहा है।चीन की तरह यहां भी जीरो-कोविड पॉलिसी का पालन हुआ था। लेकिन बावजूद इसके लोगों को इतने बुरे संकट से गुजरना पड़ रहा है। यहां अलग-अलग हिस्सों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। हांगकांग की सरकार कोरोना महामारी की 5वीं लहर से निपटने में संघर्ष कर रही है। खास बात ये है वहां ज्यादातर मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं।

न्यू ईयर से पढ़ने लगे के और अब डेल्टाक्रोन रेंट सामने आया

गौरलतब है कि कुछ दिन पहले हांगकांग में न्यू ईयर (Lunar New Year) पर लोगों ने जमकर धमाल मचाया था। भीड़भाड़ के बीच लोगों को जमकर मस्ती करते देखा गया था। इस दौरान जमा हुई भीड़ की वजह से अचानक ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से उछाल आया।

ओमिक्रॉन और डेल्टा के बाद आया कोरोना का नया वेरिएंट Deltacron, हांग कोंग देश में आया पहला मामला

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button