आम मुद्दे

भारत में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर? क्या फिर लगेंगी पाबंदियां, क्या खुलेगा लॉक डाउन?

दिल्ली/नोएडा, रफ्तार टुडे । भारत में आने वाली है फिर से कोविड-19 डेल्टाक्रोन चौथी लहर। क्या फिर से बंद हो जाएंगे मार्केट और शहर। फिर से लगेगा लॉक डाउन? जाने क्या कहते है विशेषज्ञ।

Covid-19 कोरोना चौथी लहर Deltacron के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता को काफी बढ़ा दिया है। भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की उम्मीद जताई जा रही है।

दुनिया भर में कोरोना का कहर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। कोरोना की तीसरी लहर समाप्त होने के बाद ऐसा लग रहा था मानों अब कोरोना हमेशा के लिए चला गया है लेकिन फिर से कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। दुनिया समेत भारत में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। भारत में कोरोना वायरस की चौथी लहर के खतरे के बीच, हेल्थ एक्सपर्ट्स ने ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट सामने आने की आशंका जताई है।

Ockdown,

कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए चीन में फिर से लॉकडाउन लग चुका है। वहीं, जर्मनी समेत बाकी यूरोपीय देशों में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, अगर भारत की बात करें तो दिल्ली और मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि देश में जल्द ही चौथी लहर आ सकती है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2483 नए मामले मिले हैं। देश में फिलहाल संक्रमण दर 0.55 फीसदी है और एक्टिव केस 15 हजार 636 हैं। इसे देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर आने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button