प्राधिकरण द्वारा गोवंश को पहुंचाया गया गौशाला: अर्चना सिंह अधिवक्ता
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे: गांव रुस्तमपुर में अत्यधिक गाय होने की वजह से किसान की खेती को हो रहा था नुकसान और किसानों को रात रात भर जाग कर खेतों की रखवाली करनी पड़ रही थी फिर भी गाय किसानों के खेतों में घुसकर किसान के द्वारा किए जा रहे गेहूं सरसों तथा अन्य खेती को गायों के द्वारा खाया व बर्बाद किया जा रहा था।
जिसके कारण गायों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था क्योंकि वह भूखे होने की वजह से किसान की खेती को बर्बाद कर रही थी इसी कारण किसान की खेती के बदले उन्हें डंडों का सामना भी करना पड़ता था इसी समस्या को देखते हुए समाज सेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता के आग्रह पर सभी गायों को गौशाला प्राधिकरण द्वारा गौशाला पहुंचाया जा रहा है।
जिससे कि गाय को गौशाला में भरपेट खाना मिल सकें और किसानों को भी नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा समाज सेविका ने यह भी बताया की उन्हें समाज सेवा करने में काफी दिलचस्पी है और आगे भी करती रहेंगी पूर्व में भी काफी कार्य कर चुकी हैं समाज सेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता।