देशदुनिया

Cricket IPL News: झूठी निकली हार्दिक और नताशा के तलाक की खबर? इस लिए फैलाई गलत अफवाह, हार्दिक की PR टीम का इसमें हाथ है

Hardik-Natasa, रफ़्तार टुडे।: इंडियन प्रीमियर लीग में पूरे सीजन विवादों में रहने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर के अनुसार हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा (Natasha) की जो तलाक की खबर सामने आई थी वो अब झूठी बताई जा रही है।

स्टार भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2024 में मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी पत्नी नताशा स्तांकोविक के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। हार्दिक ने साल 2020 में नताशा से शादी की थी। कपल का तीन साल का बेट अगस्त्य भी है। लेकिन अचानक कुछ दिनों पहले खबर आई कि हार्दिक अपनी पत्नी से तलाक़ लेने जा रहे है और उन्हें अपनी संपत्ति का कुल 70 फीसदी नताशा को देना होगा।

बता दें कि नताशा (Natasha) और हार्दिक तलाक नहीं ले रहे हैं। ये सब सिर्फ पब्लिसिटी के लिए किया गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि एक रेडिट पोस्ट में दावा किया जा रहा है। तलाक की इन खबरों पर अभी तक नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है। ऐसे में रेडिट पोस्ट पर दावा किया जा रहा है कि दोनों ने यह सब पब्लिसिटी के लिए किया है। ये सारा काम हार्दिक पांड्या की PR टीम का है, जिसने इन झूठी खबरों को हवा दी। रेडिट की पोस्ट में एक यूजर ने खुद इस बात का दावा किया है।

यूजर ने पोस्ट में लिखा, ‘नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहली बार नाइट क्लब में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। इंग्लैंड में हुए भारत वर्ल्ड कप के बाद साल 2019 अगस्त और नवंबर के बीच दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे। इसी दौरान एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हो गईं। साल 2020 में हार्दिक और नताशा ने अचानक सगाई की अनाउंसमेंट की और फिर कोर्ट मैरिज कर ली।’ पोस्ट में आगे लिखा है, ‘नताशा और हार्दिक के बीच शादी को लेकर शर्त रखी गई थी कि वो ओपन मैरिज में रहेंगे, जिसमें जब चाहें वो दोनों किसी और के साथ रह सकते हैं।’

अपनी पोस्ट में यूजर ने आगे दावा किया, ‘तलाक की झूठी अफवाहों को जानबूझकर फैलाया गया है। ये सब हमदर्दी पाने के लिए किया गया है। IPL में जो कुछ भी हुआ और फ्लॉप शो के बीच पब्लिसिटी पाने का एक तरीका है ये सब। हार्दिक की PR टीम का इसमें हाथ है।

Related Articles

Back to top button