दादरी, रफ़्तार टुडे। भारत विकास परिषद, दादरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2024 में सिटी हार्ट स्कूल ने एक बार फिर अपनी धाक जमाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता आर जी गार्डन फार्म हाउस में संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया और अपनी गायन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में सभी टीमों ने संस्कृत और हिंदी में राष्ट्रीय चेतना के गीत प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के दो जजों ने सभी टीमों को अंक दिए, जिसके बाद सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम को विजेता घोषित किया गया। निर्णायक मंडल ने सिटी हार्ट स्कूल को सर्वाधिक अंक देकर प्रथम स्थान पर घोषित किया। यह स्कूल पिछले दस वर्षों से इस प्रतियोगिता में लगातार अव्वल आ रहा है, जिससे उसकी संगीत में पकड़ और प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रतियोगिता में सेंट हुड कान्वेंट स्कूल ने द्वितीय स्थान और डिसेंट स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता टीमों को भारत विकास परिषद के सदस्यों द्वारा मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सिटी हार्ट स्कूल की प्रबंधक संदीप भाटी और प्रधानाचार्या रुचि भाटी को चमचमाती ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नरेन्द्र शर्मा प्रांतीय सदस्य भारत विकास परिषद, ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों का विकास होता है। प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथियों में पुनीत सिंघल, गौरव गर्ग, प्रमोद बंसल, टीका राम शर्मा, अशोक गोयल, अजय गर्ग और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
हैशटैग: #CityHeartSchool #GroupSingingCompetition #RaftarToday #DadhiNews #NationalSingingCompetition #SchoolCompetition #BharatVikasParishad #HindiSanskritSongs #EducationNews #SingingChampions
🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)