दादरीशिक्षा

Dadri City Heart School News : सिटी हार्ट स्कूल ने प्रांतीय समूहगान में मारी बाजी, संस्कृत गायन में रहा अव्वल

दादरी, रफ़्तार टुडे। सिटी हार्ट स्कूल दादरी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित ‘विकास रत्न’ प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सिटी हार्ट स्कूल ने संस्कृत गायन में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता का भव्य आयोजन:

यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 29 सितम्बर 2024 को नोएडा स्थित वेडिंग विला में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में 33 शाखाओं की विजयी टीमों ने भाग लिया, जिसमें से सिटी हार्ट स्कूल ने न सिर्फ संस्कृत गायन में बल्कि ओवरऑल प्रदर्शन में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत गायन में सिटी हार्ट स्कूल का जलवा:

सिटी हार्ट स्कूल की टीम ने संस्कृत गायन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपनी गायकी से सभी को प्रभावित किया। देहरादून पब्लिक स्कूल गाजियाबाद ने द्वितीय स्थान और नोएडा शाखा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हिंदी और संस्कृत दोनों श्रेणियों में कुल अंकों के आधार पर सिटी हार्ट स्कूल ने ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया, जो उनके शानदार प्रदर्शन को दर्शाता है।

IMG 20240930 WA0016

सम्मान और बधाई:

स्कूल के डारेक्टर संदीप भाटी और प्रधानाचार्या रुचि भाटी को बच्चों और समस्त स्टाफ के साथ प्रथम और द्वितीय स्थान की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। स्कूल पहुँचने पर समस्त स्टाफ ने बच्चों का जोरदार स्वागत किया और उन्हें बधाई दी।

उज्ज्वल भविष्य की कामना:

बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के स्टाफ और अन्य विद्यार्थियों ने भी उनकी सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति:

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, महासचिव कविता बंसल, राजीव अजमानी, मुक्त अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, निधि गोयल, अजय गर्ग, अशोक गोयल, रजनीश शर्मा सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।

IMG 20240930 WA0015

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

हैशटैग #RaftarToday #CityHeartSchool #GroupSingingCompetition #SanskritSinging #SchoolAchievements #NoidaNews #DadraNews #StudentsSuccess #GreaterNoidaSchools #Education #CulturalEvents

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button