आम मुद्देदेशप्रदेशराजनीति

दादरी विधायक तेजपाल पर संघ और बीजेपी नेता का बयान, किसी भी कीमत पर नहीं होगा टिकट

संघ और बीजेपी एक बड़े नेता ने कहा कि दादरी विधायक का टिकट किसी भी कीमत पर नही होगा, वो मुस्लिम स्क्रैप व्यापारी के साथ करता है व्यापार

गौतमबुद्ध नगर के एक भाजपा नेता ने की शिकायत, विधायक कैसे करते हैं अपने भतीजे अपने बेटे के साथ व्यापार, घर के AC ओर फार्च्यूनर का खर्चा कौन देता है

 

गौरव शर्मा। रफ्तार टुडे। गौतमबुद्ध नगर में एक भाजपाा नेता ने दादरी विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उसने यह शिकायत संघ में भी की है और भाजपा में भी की है। भाजपा नेता की शिकायत पर बीजेपी केे एक बड़े नेता ने कहा कि वो दादरी विधायक का टिकट किसी भी कीमत पर नही होगा। लेकिन संघ और बीजेपी नेता इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है की दादरी विधायक जनसेवा से करते हैं स्क्रैप का व्यापार ।

 

 

गौतमबुद्ध नगर के एक भाजपा नेता ने शिकायत की है। विधायक अपने खेर्चो ओर फैमिली ओर उनका खर्चा में बिजी है। विधायक का घर के AC, घर का खर्चा ओर 6 बिजली का बिल,फार्च्यूनर का खर्चा कौन देता है, एक गाड़ी बदल के तो नहीं आ गई ओर

एक भाजपा नेता आरोप लगाते हुए पार्टियों को बताया विधायक का पूरा केे काम नोट कमाने पर है। उन्हें पता है कि मुझे 5 साल मैं विधायक रह लिया ओर आगे टिकट मिलेगा इसलिए उन्होंने उम्मीद छोड़ दी है। और उनका मुख्य फोकस कमाने पर है।

पहले ही विधायक तेजपाल नागर सम्राट गुर्जर मिहिर भोज के जिन से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं और अब एक अलग टेंशन हो गई है।

 

Raftar Today
raftar today

Related Articles

Back to top button