क्राइमताजातरीन

Dadri News: गोलियों से दहला कोट गांव, सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया ठेंगा, स्विफ्ट कार पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, गाड़ी में मिले डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान Video Viral

दादरी, रफ़्तार टुडे। दादरी के पास गोलियों से दहला कोट गांव, सुरक्षा व्यवस्था को दिखाया ठेंगा। स्विफ्ट कार पर चलाई अंधाधुंध गोलियां के निशान गाड़ी पर मिले है । गाड़ी में मिले डेढ़ दर्जन से ज्यादा गोलियों के निशान इसका गवाह है। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का दावा कर रही। पुलिस के दावों को खोखला कुछ लोग कर रहे हैं। हालांकि एक के बाद एक कार्रवाई से बदमाशों पर लगाम लगी है।

मगर दबंग लोग पुलिस की ज़रा भी परवाह नहीं करते। यही कारण है की दादरी का कोट गांव गोलियों की आवाज से दहल उठा। पुलिस ने बताया कि दादरी क्षेत्र के अंतर्गत शिवा पुत्र पप्पी निवासी कोट का मोंटी व उज्जवल निवासी कोट गांव से विवाद हो गया था। शिवा निजी अस्पताल में किसी परिजन को देखने गया था। मोंटी व उज्जवल ने शिवा के साथ कोट नहर पर आपसी विवाद करने लगे। जिससे दोनो पक्षों में मारपीट की घटना हुयी।

सूचना मिलने के कुछ देर बाद पहुंची पुलिस
दरअसल इस मामले में जिस वक्त पुलिस को सूचना दी गई, उसके कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुँच गई। कुछ पुलिस कर्मियों ने मौके से गोली के खोखे, कारतूस भी बरामद कर लिये। बताया जा रहा है किशिवा ने अपने दोस्त रवि तथा एक अज्ञात को कोट नहर पर बुला लिया उसके बाद शिवा के दोस्त रवि ने गाडी स्विफ्ट यूपी 16 सीएक्स 6883 को एक खाली जगह पर खडी कर ली जहां पर मोंटी ने जाकर गाडी पर गोली चला दी। गाडी में कोई व्यक्ति नही था। कोई जनहानि नही है। वादी से तहरीर प्राप्त कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button