उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडाताजातरीनदादरी
Trending

Dadri News: धूम मानिकपुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भूमाफिया बेच रहे फ़िल्म सिटी के नाम पर जमीन, रफ़्तार टुडे ने प्रमुखता से उठाई है खबर, लेकिन भूमाफिया में नहीं है कोई डर GNIDA

यह बेहद चिंताजनक है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फ़िल्म सिटी का नाम भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की आड़ में, लोग अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा निवेश कर रहे हैं, जबकि असल में यह पूरा काम अवैध है और प्राधिकरण के नियमों के खिलाफ है। शिवा फिल्म सिटी धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट pvt Ltd नमक व्यक्ति इस प्रोजेक्ट को देखा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का उसमे कोई खौफ नहीं है।

धूम मानिकपुर, रफ़्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा के अधिसूचित गाँव धूम मानिकपुर में प्राधिकरण के मास्टर प्लान का खुला उल्लंघन करते हुए भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनियों का जाल बिछा दिया है। ये भूमाफिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्टफ़िल्म सिटी‘ का नाम इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को फंसा रहे हैं।

धूम मानिकपुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भूमाफिया बेच रहे फ़िल्म सिटी के नाम पर जमीन, रफ़्तार टुडे ने प्रमुखता से उठाई ये खबर, लेकिन भूमाफिया में नहीं कोई डर। शिवा फिल्म सिटी धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट pvt Ltd नमक व्यक्ति इस प्रोजेक्ट को देखा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का उसमे कोई खौफ नहीं है।

IMG 20240810 WA0030
धूम मानिकपुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भूमाफिया बेच रहे फ़िल्म सिटी के नाम पर जमीन

🛑 रफ्तार टुडे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

धूम मानिकपुर की वह जमीन, जो प्राधिकरण के मास्टर प्लान में इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए आरक्षित है, अब अवैध कॉलोनियों के निर्माण का केंद्र बन गई है। इन भूमाफियाओं ने इलाके में बड़ी-बड़ी दीवारों पर फ़िल्म सिटी के नाम का प्रचार करके लोगों को झूठे सपने बेचने का काम शुरू कर दिया है।

प्राधिकरण और भूमाफिया का गठजोड़: मासूमों की जमीन पर कब्जा

धूम मानिकपुर के निवासियों के अनुसार, प्राधिकरण और भूमाफियाओं के बीच का गठजोड़ क्षेत्र में एक गंभीर समस्या बन गया है। मास्टर प्लान की अनदेखी कर, इंडस्ट्री क्षेत्र के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण तेजी से हो रहा है। इस भूमि पर बड़े-बड़े लेखनों के साथ दीवारें खड़ी की गई हैं, जिसमें फ़िल्म सिटी का नाम प्रमुखता से लिखा गया है, ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके।

IMG 20240810 WA0041
धूम मानिकपुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भूमाफिया बेच रहे फ़िल्म सिटी के नाम पर जमीन

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का दुरुपयोग

यह बेहद चिंताजनक है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट फ़िल्म सिटी का नाम भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की आड़ में, लोग अपनी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा निवेश कर रहे हैं, जबकि असल में यह पूरा काम अवैध है और प्राधिकरण के नियमों के खिलाफ है। शिवा फिल्म सिटी धर्मेंद्र गुप्ता एसोसिएट pvt Ltd नमक व्यक्ति इस प्रोजेक्ट को देखा रहा है लेकिन ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का उसमे कोई खौफ नहीं है।

भोले-भाले लोगों को ठगने की साजिश

भोले-भाले लोग, जो सरकार के विकास योजनाओं पर भरोसा करते हैं, उन्हें इन भूमाफियाओं द्वारा झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। वे इस विश्वास में हैं कि वे फ़िल्म सिटी के पास अपनी जमीन खरीद रहे हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि ये सभी प्लॉट अवैध हैं और भविष्य में इन पर किसी भी प्रकार की वैध निर्माण गतिविधि की अनुमति नहीं मिलेगी।

प्रशासन की चुप्पी और आम जनता की उम्मीद

धूम मानिकपुर के निवासी और समाजसेवी इस गठजोड़ और अवैध गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेगी और मासूम लोगों के साथ हो रहे इस अन्याय को रोकेगी।

IMG 20240810 WA0042
धूम मानिकपुर में अवैध कॉलोनियों का जाल, मास्टर प्लान की धज्जियां उड़ाकर भूमाफिया बेच रहे फ़िल्म सिटी के नाम पर जमीन

धूम मानिकपुर का यह मामला एक बार फिर से दर्शाता है कि कैसे भूमाफिया और प्राधिकरण के बीच का गठजोड़ आम जनता के हितों को नुकसान पहुंचा सकता है। मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का नाम इस्तेमाल कर भोले-भाले लोगों को फंसाना बेहद निंदनीय है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है और लोगों को उनके अधिकारों की रक्षा कैसे सुनिश्चित की जाती है।

प्राधिकरण के अनुसूचित गाँव धूम मानिकपुर उक्त खसरा न०- 1220, 1222, 1237, 1238, 1239, 1244 में जोकि प्राधिकरण के महायोजना 2041 में जिसका मानचित्र व अन्य दस्तावेज संलग्न है। जब हमने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के RM से बात की तो उन्होंने कहा हम एक्शन लेंगे।

#GreaterNoida #FilmCityScam #IllegalColonies #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button