दादरी, रफ़्तार टुडे। दादरी बार एसोसिएशन दादरी के अधिवक्तागणों की आवश्यक मांग पर उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र के दिशा निर्देश पर तहसील गेट पर बैरियर लगाया गया है। दादरी बार के एडवोकेट राकेश नागर ने बताया कि भीषण जाम से राहत मिलेगी, भीषण जाम के क्रम में जिससे अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले लोगों को रोका जाएगा । जिसके कारण तहसील परिसर में भीषण जाम लग जाता है और आने वाले वादकारी, फरियादी, तहसील प्रशासन, जिला प्रशासन, अधिवक्तागणों को अपने-अपने कार्यालय पर पहुंचने में ही बहुत समय बर्बाद हो जाता है ।
साथ में सहयोगी अधिकारी श्री शशि भूषण तिवारी जी की उपस्थिति में भीषण जाम के क्रम में जिससे अनावश्यक रूप से सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले लोगों को रोका जाएगा । जिसके कारण तहसील परिसर में भीषण जाम लग जाता है और आने वाले वादकारी / फरियादी / तहसील प्रशासन / जिला प्रशासन / अधिवक्तागणों को अपने-अपने कार्यालय पर पहुंचने में ही बहुत समय बर्बाद हो जाता है ।
दादरी बार एसोसिएशन एवं बार एसोसिएशन दादरी उप जिलाधिकारी महोदय दादरी को जनहित में किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई एवं हार्दिक आभार व्यक्त करती है ।