उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजताजातरीनदादरीदेश

Dadri News: ब्राह्मण समाज में उबाल, गुलावठी गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित होने पर जुलूस और ज्ञापन

अगर शनिवार तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो रविवार को बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। यह महापंचायत कहां आयोजित होगी, इसके लिए एक और कमेटी बनाई जाएगी जो निर्णय लेगी।

गौतम बुद्ध नगर, रफ़्तार टुडे। आज दिनांक 30 जुलाई को, गुलावठी गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित करने के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की अगवाई में एक जुलूस निकाला गया। यह जुलूस नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा के कार्यालय से शुरू होकर जीटी रोड से होते हुए तहसील में पहुंचा। इस मौके पर एसडीएम मैडम नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

पृष्ठभूमि

गुलावठी गांव में पहले भी 27 मई को भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित कर दी गई थी। इसके बाद ब्राह्मण समाज और प्रशासन ने मिलकर दोबारा से मूर्ति स्थापित की थी। लेकिन, एक बार फिर मूर्ति को खंडित कर दिया गया, जिससे पूरे ब्राह्मण समाज में गुस्सा है।

IMG 20240730 WA0013
ब्राह्मण समाज में उबाल, गुलावठी गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित होने पर जुलूस और ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन

जुलूस निकालने से पहले एक मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि यदि प्रशासन शनिवार तक कोई कार्रवाई नहीं करता है तो रविवार को बड़ी महापंचायत की जाएगी। इस महापंचायत में आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में लोग और सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।

मुख्य वक्ता और प्रतिनिधि

इस जुलूस और सभा का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा ने किया। उनके साथ प्रदेश महासचिव परमानंद शर्मा, प्रदेश सचिव डॉक्टर वंदना वशिष्ठ, जिला अध्यक्ष उमेश पंडित, मंडल अध्यक्ष राजू शर्मा और राजकुमार शर्मा, जिला महामंत्री मास्टर रामकुमार शर्मा, नगर महामंत्री रतन वीर शर्मा, नगर अध्यक्ष मांगेराम शर्मा, अनिल शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, यूथ के जिला अध्यक्ष सचिन शर्मा, मंडल सचिव केके शर्मा उर्फ किशन कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रामदत्त शर्मा, गुलावठी के पंडित जतन शर्मा, नितिन शर्मा, प्रधान भीष्म शर्मा, दादरी के रूप किशोर शर्मा, पथरी के दीनदयाल शर्मा, अतुल शर्मा, विजेंद्र शर्मा, दादरी के एडवोकेट रामवीर शर्मा, संदीप शर्मा, कुड़ी खेड़ा के वेदराम शर्मा, और अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

आगे की योजना

IMG 20240730 WA0011
ब्राह्मण समाज में उबाल, गुलावठी गांव में भगवान परशुराम की मूर्ति खंडित होने पर जुलूस और ज्ञापन

अगर शनिवार तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो रविवार को बड़ी महापंचायत आयोजित की जाएगी। यह महापंचायत कहां आयोजित होगी, इसके लिए एक और कमेटी बनाई जाएगी जो निर्णय लेगी।

#GulavathiVillage #BrahminSamaj #Protest #RaftarToday #Brahamn #ProtestAginstMurti #Dadri #DadriNews #GreaterNoida

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की एक्सक्लूसिव न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button