ताजातरीनदादरी

Dadri News: रोटरी क्लब दादरी और सर्वोदय हॉस्पिटल ने मिलकर लगाया भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप,120 मरीजों ने उठाया लाभ

रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस कैंप में मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, बीएमडी (हड्डियों का घनत्व), कोलेस्ट्रॉल, और डीएफटी (डायबिटिक फुट टेस्ट) की निशुल्क जांच की गई। कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एच के शर्मा जी ने फीता काटकर किया। कुल 120 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।

दादरी, रफ़्तार टुडे। रोटरी क्लब दादरी ने सर्वोदय हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के साथ मिलकर शेफाली पब्लिक स्कूल, रेलवे रोड, दादरी में एक भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में सामान्य चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, और हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने मरीजों की विस्तृत जांच की।

निशुल्क जांच सेवाएं और विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इस कैंप में मरीजों के लिए ब्लड प्रेशर, बीएमडी (हड्डियों का घनत्व), कोलेस्ट्रॉल, और डीएफटी (डायबिटिक फुट टेस्ट) की निशुल्क जांच की गई। कैंप का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी एच के शर्मा जी ने फीता काटकर किया। कुल 120 मरीजों ने इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।

FB IMG 1722176664522
रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा और सर्वोदय हॉस्पिटल ने मिलकर लगाया भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप,120 मरीजों ने उठाया लाभ

कार्यक्रम के प्रमुख योगदानकर्ता

  • अध्यक्ष: उमेश शर्मा जी
  • सचिव: आर पी शर्मा जी
  • कोषाध्यक्ष: संदीप सिंघल जी
  • क्लब ट्रेनर: मनीष गर्ग जी
FB IMG 1722176626395
रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा, क्लब ट्रेनर मनीष गर्ग ने मिलकर लगाया भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप,120 मरीजों ने उठाया लाभ

रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा की अन्य प्रमुख योगदानकर्ताओं में संजीव गर्ग जी, मनोज मित्तल जी, विजय बंसल जी, विनय गर्ग जी, संजय गोयल जी, अजय गर्ग जी, मनोज भारद्वाज, और डॉ रोहित जी शामिल थे। इन सभी ने अपने अमूल्य समय और सेवाओं का दान देकर इस कैंप को सफल बनाया।

निवासियों ने सराहा प्रयास

हेल्थ चेकअप कैंप में भाग लेने वाले निवासियों ने रोटरी क्लब और सर्वोदय हॉस्पिटल के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों से समाज को बहुत लाभ होता है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से लोगों को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिलती है, बल्कि समय पर उपचार की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं।

FB IMG 1722176656744
रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा, क्लब ट्रेनर मनीष गर्ग ने मिलकर लगाया भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप,120 मरीजों ने उठाया लाभ

हैशटैग्स: #RotaryClubDadri #HealthCheckupCamp #SarvodayaHospital #ShefaliPublicSchool #RaftarToday #FreeMedicalCamp #CommunityService #GreaterNoida

FB IMG 1722176630894
रोटरी क्लब दादरी के अध्यक्ष उमेश शर्मा, क्लब ट्रेनर मनीष गर्ग ने मिलकर लगाया भव्य निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप,120 मरीजों ने उठाया लाभ

जुड़ें हमारे साथ: #RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button