ताजातरीनग्रेटर नोएडादादरीनोएडा

Dadri News : सर्किल रेट और मुआवजा दर बढ़ाने की मांग को लेकर राकेश नागर एडवोकेट ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र

दादरी / ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। दादरी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता राकेश नागर एडवोकेट ने 7 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर के समाधान दिवस में किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सर्किल रेट बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने पत्र में पिछले 6 वर्षों से सर्किल रेट में कोई वृद्धि न होने के कारण किसानों को होने वाले नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित किया।

राकेश नागर ने कहा कि सर्किल रेट बढ़ाने से सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होगी और किसान बेहतर मुआवजा प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, उन्होंने भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के आधार पर जिले में मुआवजा दर लागू न किए जाने पर भी सवाल उठाया, जिससे जिले के किसानों में भारी आक्रोश है।

Screenshot 20240926 114611 Microsoft 365 Office

एडवोकेट राकेश नागर के अनुसार कई किसान अपनी भूमि का उचित मुआवजा न मिलने के कारण बेरोजगारी और भू-माफियाओं की साजिशों का शिकार हो रहे हैं। भूमि हड़पने के मामलों में वृद्धि और प्राइवेट बिल्डर किसानों को मुंगेरीलाल के सपने दिखाकर उनका शोषण कर रहे हैं, जिससे किसान अनावश्यक मुकदमों में उलझ रहे हैं और उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है।

उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा ने राकेश नागर के पत्र का संज्ञान लिया है और उचित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी महोदय को पत्र जारी किया है। राकेश नागर ने अपने पत्र के माध्यम से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, और यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों से भी किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार को पत्र भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों को उचित मुआवजा दिलाने और अधिग्रहण अधिनियम 2013 के लाभ देने के लिए यह एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

Screenshot 20240926 114739 Microsoft 365 Office

हैशटैग: #RakeshNagarAdvocate #CircleRateIncrease #FarmersRights #NoidaFarmers #GreaterNoidaDevelopment #LandAcquisitionAct #GautamBuddhNagar #FarmerCompensation #RaftarToday #AgricultureNews #FarmerProtest #CircleRateReform

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button