शिक्षाताजातरीन

Dadri News: सिटी हार्ट स्कूल में पौधारोपण का आयोजन, प्रधानाचार्या के जन्मदिन पर हरियाली का संदेश

स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, "जहां भी आपको जरूरत हो, वहां पौधे जरूर लगाएं। पौधे लगाने के अलावा उनकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। यह हमारा फर्ज है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए अपना योगदान दे सकें।"

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में प्रधानाचार्या रुचि भाटी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे स्कूल में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार और छायादार पौधे शामिल थे।

पौधारोपण का उद्देश्य

प्रधानाचार्या रुचि भाटी ने बताया कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा, “अधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को शुद्ध रखने में अपना योगदान दे सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि हर एक स्टाफ सदस्य ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है।

FB IMG 1722007139325
सिटी हार्ट स्कूल में पौधारोपण का आयोजन, प्रधानाचार्या के जन्मदिन पर हरियाली का संदेश

पौधारोपण में शामिल पौधों के प्रकार

इस अवसर पर जामुन, अमरूद, नीम, बेलपत्र, पापड़ी, बरगद, आवला, अनार और कई प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए। सभी स्टाफ सदस्यों ने मिलकर पौधों को लगाया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।

स्कूल के डायरेक्टर की अपील

स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने सभी से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा, “जहां भी आपको जरूरत हो, वहां पौधे जरूर लगाएं। पौधे लगाने के अलावा उनकी देखभाल भी बहुत जरूरी है। यह हमारा फर्ज है कि हम आने वाली पीढ़ी के लिए अपना योगदान दे सकें।”

FB IMG 1722007119720
सिटी हार्ट स्कूल में पौधारोपण का आयोजन, प्रधानाचार्या के जन्मदिन पर हरियाली का संदेश

आयोजन की प्रमुख बातें

  • प्रधानाचार्या रुचि भाटी के जन्मदिन पर विशेष पौधारोपण का आयोजन।
  • समस्त स्टाफ ने एक-एक पौधा लगाकर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।
  • जामुन, अमरूद, नीम, बेलपत्र, पापड़ी, बरगद, आवला, अनार आदि पौधे लगाए गए।
  • डायरेक्टर संदीप भाटी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।

इस अवसर पर समस्त अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं और उन्होंने इस पहल की सराहना की।

#PlantationDrive #CityHeartSchool #RaftarToday

#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।

रफ़्तार टुडे की खबर
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button