शिक्षादादरी

Dadri SantHood Convent School News : सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई गांधी जयंती

जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने शुभारंभ किया और गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

दादरी, रफ़्तार टुडे। विद्यानगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पहली और दूसरी के छात्रों ने बेहद सुंदर प्रस्तुतियां दीं।

छात्रों द्वारा विशेष प्रस्तुति

असेंबली में छात्रों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने कविता वाचन किया, और विद्यालय की अध्यापिकाओं ने महात्मा गांधी को रघुपति राघव राजा राम के मधुर शब्दों से याद किया। इसके साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने गांधी जी के जीवन से प्रेरित चित्र बनाए और सर्वश्रेष्ठ चित्रों को चयनित किया गया।

गांधी जी को दी श्रद्धांजलि

विशेष सभा में छात्रों और अध्यापकों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक तथ्यों को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को गांधी जी के आदर्शों और उनके द्वारा दिखाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग से अवगत कराना था।

प्रभात फेरी और रैली

विद्यालय में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के एनसीसी अभ्यर्थी और स्काउट गाइड के छात्रों ने भाग लिया। यह रैली विद्यालय परिसर के आसपास निकाली गई, जिसे विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आशा शर्मा ने शुभारंभ किया और गांधी जी के सिद्धांतों को याद करते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों और अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा ली।

हैशटैग्स: #GandhiJayanti #SantHoodConventSchool #SwachhBharat #Gandhi155thBirthday #DadraNews #RaftarToday #PrabhatFeri #NCC #ScoutGuide #GandhiTribute

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।

Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button
17:28