दादरीताजातरीन

Dadri News : संदीप भाटी बने पब्लिक स्कूल ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, शिक्षक दिवस पर दिलाई शपथ, 55 आदर्श शिक्षक सम्मानित, समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक MLC श्रीचंद शर्मा और दादरी की चेयरमैन गीता पंडित की उपस्थिति में हुआ

दादरी, रफ़्तार टुडे। दादरी के रेलवे रोड स्थित मोहन कुंज में शिक्षक दिवस के अवसर पर पब्लिक स्कूल ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा शपथ ग्रहण और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संदीप भाटी को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्हें एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा (मेरठ-सहारनपुर खंड) और दादरी की चेयरमैन गीता पंडित की उपस्थिति में नवनियुक्त अध्यक्ष और कार्यकारिणी को अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की शपथ दिलाई गई।

IMG 6789 1024x1018 1

संदीप भाटी ने दिया शिक्षा में सुधार का संदेश
संदीप भाटी ने अपने संबोधन में संगठन के उद्देश्यों और आवश्यकताओं के अनुसार काम करने का वादा किया। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में सुधार लाने और एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने शिक्षकों के कर्तव्यों को ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ निभाने का आह्वान किया, ताकि समाज को सुसंस्कारित नागरिक मिल सकें।

FB IMG 1725685259144

55 आदर्श शिक्षक सम्मानित
इस अवसर पर 55 आदर्श शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया गया। MLC श्री श्रीचंद शर्मा ने शिक्षक दिवस की महत्ता और भारतीय संस्कृति में गुरु पूजन की प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारतीय वेदों और साहित्य में जो ज्ञान मौजूद है, वही पश्चिमी देशों के अनुसंधानों का आधार है। उन्होंने शिक्षकों को उनके महान कार्य के लिए बधाई दी और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को सराहा।

FB IMG 1725685245288

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद गोयल ने की, जबकि मंच संचालन डॉ. आर. पी. शर्मा और मयंक राणा ने किया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक हिरदेश राव, धर्मेन्द्र शर्मा, टीका राम शर्मा, सतीश शर्मा, कैलाश चौहान, सुभाष टोंगर, शिवप्रताप राठी, स.के. सिंह, नरेंद्र शर्मा, भोपाल खारी, अनिल नागर, विक्रांत नागर, अरविंद, अनूप राठौर, ओमेंद्र समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

FB IMG 1725685238661

#RaftarToday #PublicSchoolWelfareAssociation #SandeepBhati #ShikshakDiwas #AdarshShikshakSamman #DadriNews #NoidaNews #EducationReform #TeacherLeadership

🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp
Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button