राजनीतिगौतमबुद्ध नगरटॉप न्यूजदिल्ली एनसीआर

Breaking News : दादरी रेलवे स्टेशन को जल्द मिल सकती है एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने रेल मंत्री के समक्ष रखीं यात्रियों की मांगेरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात, रेल सुविधाओं के विस्तार पर सौंपा विस्तृत ज्ञापन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि दादरी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की तकनीकी और व्यावहारिक जांच कराई जाएगी, और जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा,रफ्तार टुडे | गौतमबुद्ध नगर जनपद के दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की वर्षों पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी हो सकती है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर और खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने आज नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की और क्षेत्रीय जनता की ओर से रेलवे से जुड़ी कई अहम मांगों का ज्ञापन सौंपा


रेल मंत्री से की विस्तृत वार्ता, रखी यात्रियों की प्राथमिक समस्याएं

प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री से विशेष आग्रह किया कि दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए ताकि क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि दादरी एक तेजी से विकसित होता औद्योगिक और शहरी क्षेत्र है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। लेकिन यहां एक्सप्रेस ट्रेनों के न रुकने से लोगों को नोएडा, अलीगढ़ या दिल्ली तक जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।


इन प्रमुख मुद्दों को ज्ञापन में शामिल किया गया

प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन में निम्न प्रमुख मांगों को शामिल किया गया:

  1. दादरी रेलवे स्टेशन पर प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।
  2. पैरा मिलिट्री कर्मियों के लिए कोटा (Reservation Quota) निर्धारित किया जाए।
  3. दादरी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का उद्घाटन हो चुका है, लेकिन वर्तमान में सीढ़ियाँ केवल एक ओर बनाई गई हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी ओर भी सीढ़ियाँ बनाई जाएं।
  4. यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण लंबे समय से लंबित है, जिसे जल्द शुरू कराया जाए।
  5. कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर का निर्माण कराया जाए ताकि डिजिटल सुविधाओं से यात्री लाभान्वित हो सकें।
  6. मारीपत और बोड़ाकी रेलवे स्टेशनों के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाए।
  7. इन स्टेशनों पर छोटे टीन शेड का विस्तार किया जाए ताकि अधिक यात्री एक साथ बैठ सकें और मौसम से सुरक्षा मिल सके।

पूर्व में हुए रेल विकास कार्यों के लिए जताया आभार

सांसद और विधायकों ने जनपद में रेल मंत्रालय द्वारा पहले कराए गए कार्यों जैसे दादरी आरओबी निर्माण, ट्रैक विस्तार, सफाई व्यवस्था सुधार और प्लेटफॉर्म रिनोवेशन के लिए रेल मंत्री का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन में दादरी क्षेत्र अपनी भूमिका निभाने को तैयार है और रेल मंत्रालय से सहयोग की अपेक्षा है।


रेल मंत्री ने दिए आश्वासन, बोले- सभी मांगों पर जल्द होगा निर्णय

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि दादरी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की तकनीकी और व्यावहारिक जांच कराई जाएगी, और जल्द ही इस पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर और फुट ओवर ब्रिज जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को पूर्ण रूप से जायज बताया और संबंधित विभागों को कार्यवाही तेज करने के निर्देश देने का आश्वासन दिया।


जनता को मिल सकती है बड़ी राहत

यदि ये मांगें पूरी होती हैं तो इससे न केवल गौतमबुद्ध नगर की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा बल्कि दादरी क्षेत्र के औद्योगिक और शैक्षणिक संस्थानों से जुड़े लोग भी बेहतर रेल सुविधा से जुड़ सकेंगे। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को प्रतिदिन की आवाजाही में सहूलियत होगी।


विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है दादरी

यह भेंट दर्शाती है कि दादरी विधानसभा और गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र की प्रतिनिधि टीम क्षेत्र के विकास और नागरिक सुविधाओं को लेकर लगातार दिल्ली स्तर पर पैरवी कर रही है।

इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही दादरी रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की सीटी गूंजेगी और यात्रियों को ठोस सुविधाएं प्राप्त होंगी।


#Tags

#DADARIRailwayStation
#ExpressTrainStopRequest
#MaheshSharma
#TejpalNagar
#MeenakshiSingh
#AshwiniVaishnaw
#IndianRailways
#PassengerWelfare
#GreaterNoidaNews
#RailwayDevelopment
#BJPLeaders
#UttarPradeshRailways
#NoidaDevelopment
#GautamBuddhNagar
#TrainFacilityForDADARI
#FootOverBridge
#WaitingRoomDemand
#ROBDadari
#DigitalIndiaRailway
#PassengersVoice
#RaftarToday
#PublicDemand
#ParliamentToPeople
#BetterRailwayForUP


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button