Dadri News : दादरी के क्यामपुर प्राथमिक विद्यालय को मिला नया कंप्यूटर कक्ष, 150 छात्र होंगे डिजिटल शिक्षा से सशक्त, अजय पॉली लिमिटेड की डिजिटल शिक्षा में अहम भूमिका

दादरी, रफ़्तार टुडे। गौतमबुद्ध नगर के दादरी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय क्यामपुर में डिजिटल शिक्षा की नई सौगात मिली है। अजय पॉली लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) पहल के तहत विद्यालय भवन का जीर्णोद्धार किया गया और नवनिर्मित कंप्यूटर कक्ष का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अजय पॉली लिमिटेड के निदेशक अवनीश सिंह विसेन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र, शिक्षक, गणमान्य व्यक्ति और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
90 से 150 छात्र होंगे लाभान्वित
वर्तमान में विद्यालय में 90 से अधिक छात्र नामांकित हैं, लेकिन नए कंप्यूटर कक्ष की शुरुआत के साथ 60 नए छात्रों का एडमिशन होगा, जिससे कुल संख्या 150 तक पहुंच जाएगी। इससे छात्रों को आधुनिक शिक्षा और कंप्यूटर तकनीक का लाभ मिलेगा, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
अजय पॉली लिमिटेड की डिजिटल शिक्षा में अहम भूमिका
कार्यक्रम के दौरान अजय पॉली लिमिटेड के निदेशक अवनीश सिंह विसेन ने कहा,
“हमारा मानना है कि शिक्षा ही समाज की प्रगति की नींव है। आज के डिजिटल युग में छात्रों को आधुनिक तकनीक से जोड़ना बेहद जरूरी है। यह नया कंप्यूटर कक्ष विद्यार्थियों को डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद करेगा। हमारी यह पहल बच्चों के कौशल विकास को बढ़ावा देगी और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करेगी।”
विद्यालय की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार
अजय पॉली लिमिटेड की यह पहल विद्यालय के बुनियादी ढांचे को सुधारने और छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक दीर्घकालिक प्रयास है। इस कंप्यूटर कक्ष से छात्र आधुनिक तकनीक और डिजिटल शिक्षा का लाभ उठा सकेंगे, जिससे उनकी पढ़ाई पहले से अधिक रोचक और प्रभावी होगी।

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी
इस लोकार्पण कार्यक्रम में अजय पॉली लिमिटेड के कई वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इस अवसर पर दीपक गर्ग, राहुल कुमार, विश्वजीत कुमार ठाकुर, अरुण उपाध्याय, अभिजीत मिराजकर, विकास राजोरा, प्लांट हेड सुधीर कुमार, शिव पुजन, मुकेश साही, अशोक तोमर, अवेश नायक, अनुज कुमार राजपूत, विश्वजीत पांडे, शिक्षकगण और ग्रामीण मौजूद रहे।

इस पहल से क्यामपुर प्राथमिक विद्यालय के छात्र अब तकनीकी रूप से सशक्त होकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे, जिससे वे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।
🔹 ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह खबर पहुंचाने के लिए इसे शेयर करें!
📲 Raftar Today WhatsApp Channel से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें:
👉 Raftar Today WhatsApp
🐦 ट्विटर (X) पर फॉलो करें:
👉 Raftar Today (@raftartoday)
#GreaterNoida #Dadri #DigitalIndia #EducationForAll #AjayPoly #SchoolDevelopment #RaftarToday #ComputerEducation #UPNews #PrimarySchool #GautamBuddhaNagar