दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार प्रजापति
नोएडा, रफ्तार टुडे। दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रचार समिति के अध्यक्ष बने प्रमोद कुमार प्रजापति पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 29/08/2022 को दक्ष प्रजापति शिक्षा प्रसार समिति (रजि0,) के नवनिर्मित कार्यालय स्थान -महारानी लक्ष्मीबाई कालोनी रिछपाल गढ़ी, नोएडा गुरुद्वारे के पास गोरसिटी के पास पर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री होरामसिंह जी की अध्यक्षता में निर्वाचन का कार्यक्रम प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ किया गया।
निर्वाचन प्रक्रिया में सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्व श्री सुरेन्द्र कुमार प्रजापति, हरबीर सिंह जी, लटूर सिंह जी, टेकचंद जी, श्रीमती रजनी कान्ता प्रजापति एडवोकेट, उपस्थित रहे, श्री राम बीरसिंह छपरावत आवश्यक परिवारिक कार्य में व्यस्त होने के कारण,व इंजिनियर रमेश चन्द्र जी ExEn.(PWD) मैनपुरी में होने के कारण उपस्थित नहीं हो सके लेकिन उनका समर्थन श्री होरामसिंह को प्राप्त था। निर्वाचन शान्ति पूर्वक सोहार्द पूर्ण रूप से निर्विरोध निम्न प्रकार सम्पन्न हुआ —-
1–अध्यक्ष –श्री प्रमोद कुमार प्रजापति
2–उपाध्यक्ष –श्री जगदीश
3–सचिव/महामंत्री –डा0वेदप्रकाश
4–सहसचिव –श्री वीरसिंह जी
5–कोषाध्यक्ष –निर्मल कुमार प्रजापति
6–आडीटर–श्री राजबीर सिंह
कार्यकारिणी सदस्य
7–सर्वश्री सुरेश पाल सिंह वीर लोनी
8–नवरत्न सिंह बुलन्दशहर
9–जगदीश सिंह बुलन्दशहर
10–सत्य प्रकाश SP Motorsगाजियाबाद
11–तेजवीर सिंह ज्वैलर्स
12–राजवीर सिंह रघुवंशी लालकुआं
समस्त नव निर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत सभी संस्थापक गण ने फूल माला पहनाकर किया।श्री होरामसिंह जी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कार्यकारिणी को शपथग्रहण कराई।
निवर्तमान अध्यक्ष डा0जयवीर सिंह, महामंत्री सत्य प्रकाश आर्य एडवोकेट, कोषाध्यक्ष श्री देशराज सिंह का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्वाचन शान्ति पूर्वक व कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने पर वर्तमान कार्यकारिणी व संस्थापक गण ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री होरामसिंह जी को मालाओं से लादकर कर्तल ध्वनि से तालियां बजाकर कर सम्मानित किया ।
नवनियुक्त अध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार प्रजापति, महामंत्री डॉ वेदप्रकाश, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार प्रजापति वह समस्त कार्य कारिणी ने तन मन धन से समिति के उद्देश्य की पूर्ति हेतु कार्य करने का आश्वासन दिया।श्री टेकचंद जी संस्थापक ने अवगत कराया कि उनके भाई का मकान में काम चल रहा है,पूरा होते ही पार्टीशन व फर्नीचर को उस मकान में शिफ्ट कर लेगा।
श्री सुरेन्द्र कुमार प्रजापति संस्थापक ने स्वागत कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी का धन्यवाद किया और एक दूसरे पर विश्वास बनाए रखने का आग्रह किया। इस अवसर पर श्री दरवेश कुमार प्रजापति श्री मांगेराम प्रजापति श्री सुभाष कुमार प्रजापति श्री राजकुमार एडवोकेट श्री देवेंद्र कुमार प्रजापति श्री कंचीद लाल प्रजापति, विजेंदर प्रजापति सहित लोग उपस्थित रहे।