ग्रेटर नोएडाताजातरीन

Dankaur News : दनकौर ब्लॉक में शिक्षकों का त्रिवार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, सतीश पीलवान बने ब्लॉक अध्यक्ष, रामकुमार शर्मा निर्विरोध मंत्री चुने गए

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ज़िला कार्यकारिणी के नेतृत्व में विकास खंड दनकौर के अध्यक्ष और मंत्री पद पर त्रिवार्षिक अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन शिक्षक भवन, उच्च प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर, ग्रेटर नोएडा में किया गया। इस अधिवेशन में चुनाव प्रक्रिया का संचालन निर्वाचन अधिकारी रजनी यादव (जिला उपाध्यक्ष) और सह-निर्वाचन अधिकारी सतीश नागर (जिला उपाध्यक्ष) द्वारा किया गया।

चुनाव प्रक्रिया के तहत, नामांकन का समय प्रातः 11:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित था। ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक ही नामांकन सतीश पीलवान का हुआ, जबकि ब्लॉक मंत्री पद के लिए रामकुमार शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन पत्र की जांच के उपरांत, दोनों को निर्विरोध रूप से ब्लॉक अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए चुना गया।

IMG 20240909 WA0042

कार्यकारिणी का विस्तार
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें संरक्षक ज्योतिर्मय पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आलेख नागर, संयुक्त मंत्री प्रदीप आर्य, कोषाध्यक्ष निर्मला त्यागी, उपाध्यक्ष गजराज सिंह, विनीत रावत, शौकत अली, देवी राम शर्मा, ऋचा त्रिपाठी, वीर सिंह, संगठन मंत्री राजन मलिक, नवनीत तिवारी और नित्यानंद शर्मा सहित अन्य शिक्षकों को कार्यकारिणी में सम्मिलित किया गया। इसके अलावा, प्रचार मंत्री दीप्ती यादव, रेशू उज्ज्वल, लता वर्मा, साधना, सुदर्शन शर्मा और ऑडिटर अर्चना सक्सेना को भी शामिल किया गया।

इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का भी विस्तार करते हुए हेमंत खोदना को जिला संयुक्त मंत्री और प्रीति पांडे को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

शिक्षक संघ का मजबूत समर्थन
नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष सतीश पीलवान और ब्लॉक मंत्री रामकुमार शर्मा ने संघ के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि वे शिक्षकों के हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। मण्डल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने दोनों को बधाई देते हुए कहा कि संघ को निस्वार्थ रूप से सेवा करने वाले समर्पित साथियों की आवश्यकता है, जो शिक्षकों के हित में काम करें।

IMG 20240909 WA0043

जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा की प्रतिक्रिया
जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ राज्य का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन है, जो शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करता रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी शिक्षकों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव
जिलामंत्री गजन भाटी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुसार किया गया है। प्रत्येक विकास खंड में इसी तरह चुनाव कराए जा रहे हैं ताकि संघ के प्रत्येक पदाधिकारी शिक्षक हित में कार्य कर सके।

इस अवसर पर मण्डलिक अध्यक्ष मेघराज भाटी, संरक्षक अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्लेराम नागर, जिला कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रीति पांडे सहित सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

हैशटैग्स: TeachersUnion #PrimaryEducation #UPTeachersElection #BlockPresident #GreaterNoidaEducation #UPPrimaryTeachers #RaftarToday #TeacherEmpowerment #EducationUpdates #TeacherElections #GreaterNoidaNews


🛑 Raftar Today व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को टच करें।
Follow the Raftar Today channel on WhatsApp

Twitter (X): Raftar Today (@raftartoday)

रफ़्तार टुडे ग्रुप की न्यूज़
Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button